'भारत' के बाद सलमान के साथ कभी काम नहीं कर पाएंगी दिशा, बताया ये कारण
अभिनेत्री दिशा पटानी बॉलीवुड की स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। दिशा लगातार अपने अभिनय से दर्शकों को दिल जीत रही हैं। अब दिशा की आने वाली फिल्म 'भारत' है। फिल्म में दिशा के साथ सलमान खान नजर आने वाले हैं। फिल्म से सलमान और दिशा का एक गाना रिलीज़ हुआ था जिसमें दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। अब दिशा का कहना है कि शायद वे सलमान के साथ काम नहीं कर पाएंगी।
नहीं पता दोबारा सलमान के साथ काम कर पाऊंगी- दिशा
हाल ही में एक इंटरव्यू में दिशा ने कहा, "अली सर (भारत के डायरेक्टर) ने मुझे रोल के लिए कॉल किया, जिसका इसमें एक स्पेशल अपीरियंस है। मैंने उन्हें सुना और चूंकि किरदार एक ट्रैपीज आर्टिस्ट का था जिसमें सलमान सर थे। मैं इसका हिस्सा बन गई।" दिशा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह सलमान के साथ दोबारा काम कर पाएंगी या नहीं। दिशा ने बताया कि यही बात उन्हें अली ने स्क्रिप्ट सुनाते वक्त भी कही थी।
सलमान संग दोबारा काम न कर पाने का दिशा ने बताया ये कारण
जब दिशा से सलमान के साथ दोबारा काम न कर पाने के कारण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "स्पष्ट रूप से हमारे बीच में उम्र का अंतर इसका कारण है। 'भारत' में यह आसानी से स्वीकार्य है, क्योंकि इसमें सलमान 20 साल से लेकर बूढ़े तक का किरदार निभा रहे हैं।" बता दें कि दिशा अभी 26 साल की हैं तो वहीं सलमान की उम्र 53 साल है।
गाने के लिए अली और कोरियोग्राफर का किया धन्यवाद
इस दौरान दिशा ने 'स्लो मोशन' गाने में अपनी और सलमान की केमिस्ट्री को भी लेकर बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि लोगों को उनकी और सलमान की केमिस्ट्री पसंद आ रही है। दिशा ने कहा, "हमारे बीच की केमिस्ट्री बहुत अच्छी है, मैंने कभी ऐसा कुछ सोचा नहीं था। मेरे लिए गाना काफी सौभाग्यशाली रहा और इसके लिए मैं कोरियोग्राफर और अली सर को धन्यवाद कहना चाहती हूं।"
5 जून को रिलीज़ होगी 'भारत'
बता दें कि 'भारत' को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। 'भारत' में सलमान-दिशा के अलावा कैटरीना कैफ, तब्बू, सुनील ग्रोवर व जैकी श्रॉफ भी हैं। फिल्म को अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा खान अग्निहोत्री, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। 'भारत', कोरियन फिल्म 'एन ऑड टू माय फादर' का हिंदी रीमेक है। अली इससे पहले कैटरीना-सलमान की 'टाइगर जिंदा है' को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। 'भारत' 5 जून को रिलीज़ होने वाली है।
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी एक आदमी के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी जो अपने देश के लिए काफी कुछ करता है। फिल्म में सलमान के किरदार का नाम 'भारत' होगा। सलमान 18 साल की उम्र से लेकर 70 साल के इंसान में नजर आएंगे।