
इस फेमस अभिनेत्री की छह महीनों के लिए चली गई थी याददाश्त, खुद किया खुलासा
क्या है खबर?
अभिनेत्री दिशा पटानी बॉलीवुड की स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
दिशा लगातार अपने अभिनय से दर्शकों को दिल जीत रही हैं।
क्यूट अदाकारा दिशा बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक हैं।
दिशा अक्सर अपने वर्क ऑउट्स और मार्शल आर्ट्स के वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में दिशा ने अपने बारे में एक बड़ा खुलासा किया है जिसे जानकर फैन्स चौंकने वाले हैं।
इंटरव्यू में दिशा
खो दी थी छह महीनों की याददाश्त
मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में दिशा ने बताया कि एक बार बजरी भरी फर्श पर ट्रेनिंग करते हुए वह सिर के बल गिर गईं थीं। इस दौरान उन्हें काफी गंभीर चोट लगी थी। सिर पर चोट इतनी गंभीर थी कि वह छह महीनों के लिए अपनी याददाश्त खो बैठी थीं।
आगे दिशा ने बताया कि उन्होंने अपनी छह महीने की लाइफ खो दी थी क्योंकि उन्हें कुछ भी याद नहीं था।
जानकारी
अपनी फिल्मों में खुद स्टंट करती हैें दिशा
मालूम हो कि दिशा, मिक्सड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेती रहती हैं। वह अपनी फिल्मों में खुद ही स्टंट परफॉर्म करती हैं। फिल्म 'भारत' में वह ट्रैपीज आर्टिस्ट के किरदार में थीं। इसमें भी वह स्टंट करतीं दिखीं थींं।
चोट
'भारत' की शूटिंग के दौरान दिशा हुईं थी चोटिल
वहीं, दिशा को चोट लगने की बात भी नई नहीं है।
दिशा ने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म भारत के 'स्लो मोशन' की रिहर्सल के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी।
उन्होंने यह भी बताया कि वह गाने की शूटिंग के एक हफ्ते पहले तक बेड रेस्ट पर थीं। उस वक्त वह चल भी नहीं पा रहीं थीं। उनके लिए उस समय शूट करना काफी मुश्किल था।
जानकारी
'मलंग' की शूटिंग के दौरान भी दिशा को लगी थी चोट
वहीं, कुछ दिन पहले खबरें थीं कि दिशा को 'मलंग' की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी। वहीं, दिशा ने आराम करने के बजाय राहत मिलते ही दोबारा फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी।
प्रैक्टिस
'जब शूटिंग नहीं करती तब जिमनास्टिक और मार्शल आर्ट्स कर रही होती हूं'
इस इंटरव्यू के दौरान दिशा ने यह भी बताया, "जब मैं शूटिंग नहीं कर रही होती हूं तो मैं हफ्ते में अलग-अलग दिन जिमनास्टिक और मिक्स मार्शल आर्ट करती हूं। जिमनास्टिक्स के लिए बहादुर होना जरूरी है जबकि मार्शल आर्ट करना जिमनास्टिक से आसान है।"
उन्होंने आगे कहा, "आज मैं जहां हूं वहां पहुंचने में वक्त लगा है। आपको इसे रोज करना पड़ता है। जब आप अपनी हड्डियों और घुटनों को तोड़ते हैं तभी कहीं पहुंचते हैं।"
इंस्टाग्राम पोस्ट
फ्लिप करतीं दिशा का वीडियो
फिल्म
'मलंग' में नजर आएंगी दिशा
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा इस समय 'मलंग' की शूटिंग कर रही हैं।
इसे मोहित शूरी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें दिशा के अलावा आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और अनिल कपूर भी नजर आएंगे।
मोहित के साथ दिशा की यह पहली फिल्म है जबकि आदित्य उनके साथ 'आशिकी 2' में काम कर चुके हैं।
फिल्म में दिशा, आदित्य के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।
दिशा-आदित्य की जोड़ी 'मलंग' के जरिए पहली बार बड़े पर्दे पर दिखेगी।