बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने खरीदी करोड़ों की कार, देखें तस्वीर
क्या है खबर?
बॉलीवुड सेलीब्रिटीज़ और उनका मंहगी कारों के प्रति प्रेम जग जाहिर है।
इस लिस्ट में दिशा पाटनी का भी नाम शामिल हो गया है।
दरअसल, कार के साथ दिशा ने तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। हालांकि ये साफ नहीं था कि दिशा ने सिर्फ कार के साथ पोज दिया है या वाकई कार को खरीदा है।
लेकिन इंटरनेट पर वायरल हो रही रजिस्ट्रेशन कॉपी के मुताबिक ये गाड़ी दिशा के नाम पर ही रजिस्टर है।
जानकारी
दिशा के नाम पर ही रजिस्टर कार!
रजिस्ट्रेशन कॉपी की वायरल तस्वीर की बात करें तो दिशा ने जिस कार के साथ तस्वीर शेयर की थी वह कार उन्हीं के नाम पर रजिस्टर है।
इसे मुंबई (पश्चिम) में रजिस्टर करवाया गया है। दिशा की कार की कीमत की बात करें तो यह रेंज रोवर 1.50 करोड़ रुपये से लेकर 1.80 करोड़ रुपये के बीच की बताई जा रही है।
वहीं, अभिनेत्री की कार का रंग सफेद है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखें कार के साथ दिशा की तस्वीर
जानकारी
दिशा के पास ये भी कारें
दिशा ने अब तक तीन ही फिल्में की हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा की नेट वर्थ 51 करोड़ रुपये है। वहीं, दिशा के अन्य कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास मिनी कूपर, मर्सिडीज़ बेंज और ऑडी जैसी कारें हैं।
फिल्म
'राधे' में सलमान के साथ दिखेंगी दिशा
दिशा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह एक बार फिर सलमान खान के साथ 'राधे' में काम कर रही हैं।
इसमें वह सलमान के अपोजिट दिखने वाली हैं। सलमान और दिशा इसके पहले 'भारत' में साथ नज़र आ चुके हैं।
'राधे' को 'दबंग 3' के डायरेक्टर प्रभूदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि सोहेल खान इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।
पुलिसवाले की जिंदगी पर बन रही 'राधे' अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी।
जानकारी
दिशा ने 'राधे' की मुहूर्त पूजा की शेयर की थी तस्वीर
'राधे' की मुहूर्त पूजा के दौरान दिशा ने एक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए दिशा ने लिखा था, 'राधे की मुहूर्त पूजा।' तस्वीर में दिशा के साथ सलमान और रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और प्रभूदेवा भी मौजूद थे।