'डर्टी पिक्चर' की अभिनेत्री आर्या बनर्जी का निधन, संदिग्ध अवस्था में मिला शव
क्या है खबर?
यह साल फिल्मी हस्तियों के लिए बहुत खराब रहा है। हर दिन कोई न कोई बुरी खबरें सुनने को मिल रही हैं। अब खबर आई है कि अभिनेत्री आर्या बनर्जी की मौत हो गई है। वह अभी सिर्फ 33 साल की थीं।
कहा जा रहा है कि उनका शव दक्षिण कोलकाता के जोधपुर पार्क में स्थित उनके फ्लैट में संदिग्ध अवस्था में पाया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस को आर्या का शव खून से लथपथ मिला है।
सूचना
नौकरानी से दी पुलिस को सूचना
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, आर्या की नौकरानी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक, आर्या की नौकरानी उनके घर काम करने के लिए पहुंची थी, लेकिन कई बार फोन करने के बाद उसे जब अभिनेत्री की ओर से कोई जवाब नहीं मिला तो उसे कुछ गड़बड़ी का संदेह हुआ।
इसके बाद नौकरानी तुरंत झील पुलिस स्टेशन पहुंची और मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस बिना कोई देरी किए आर्या के फ्लैट पर पहुंच गई।
जांच
पुलिस ने शुरू की आर्या की मौत की जांच
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस जब आर्या के घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई।
उन्होंने देखा कि आर्या की शव बिस्तर पर पड़ा था। उनके नाक से खून बह रहा था और आस-पास बहुत सारी उल्टी कर रखी थी।
ऐसे में अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फिलहाल आर्या का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी
मशहूर सितार वादक पंडित निखिल बनर्जी की बेटी थीं आर्या
बता दें कि आर्या का असली नाम देवदत्ता बनर्जी था। वह मशहूर सितार वादक पंडित निखिल बनर्जी की सबसे छोटी बेटी थी। खबरों की माने तो आर्या की एक बहन भी है जो सिंगापुर में रहती है।
करियर
इन फिल्मों में भी दिख चुकी हैं आर्या
आर्या के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्हें विद्या बालन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' में शकीला नाम की लड़की का अहम किरदार निभाते हुए देखा गया था।
इसके अलावा वह दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'लव, सेक्स और धोखा' में भी दिख चुकी हैं। इस फिल्म में उन्होंने मृगनयना बिस्वास नाम की लड़की की भूमिका निभाई थी।
दोनों ही फिल्मों में आर्या दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही थीं।
शोक
इस साल कई हस्तियों ने किया दुनिया को अलविदा
गौरतलब है कि इस साल फिल्मी इंडस्ट्री ने कई मशहूर हस्तियों को खोया है।
इनमें इरफान खान, ऋषि कपूर, सरोज खान, सुशांत सिंह राजपूत और वाजिद खान जैसे कई सितारों में नाम शुमार हैं।
अभिनेता सुशांत की मौत भी इसी साल 14 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। उनकी मौत की जांच अब भी CBI द्वारा की जा रही है। इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हो चुकी है।