रकुल की 'छतरीवाली' और नुसरत की 'जनहित में जारी' की तुलना पर क्या बोले निर्देशक?
रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'छतरीवाली' शुक्रवार को ZEE5 पर रिलीज हो गई है। फिल्म में रकुल एक छोटे शहर में यौन शिक्षा का पाठ पढ़ाती नजर आई हैं। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तभी से फिल्म की तुलना पिछले साल आई फिल्म 'जनहित में जारी' से हो रही थी। 'जनहित में जारी' में नुसरत भारूचा कंडोम के इस्तेमाल पर बात करती नजर आई थीं। अब निर्देशक तेजस देऊस्कर ने इस तुलना पर अपनी बात कही है।
निर्देशक ने तुलना को बेवजह बताया
DNA इंडिया से बातचीत में तेजस ने इस तुलना को बेवजह का बताया। उनका मानना है कि यह अपने आप में एक अलग फिल्म है। आप किसी फिल्म की किसी और से तुलना नहीं कर सकते। एक ही साल में कई लव स्टोरी आ सकती हैं, जरूरी नहीं कि वे सब एक ही जैसी हों। दोनों की तुलना करने की कोई वजह ही नहीं है। न ही किन्हीं दो फिल्मों की तुलना करना सही नहीं है।
फिल्म की अपनी पहचान और व्यक्तित्व है- निर्देशक
तेजस ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक अलग फिल्म है। इसकी अपनी अलग पहचान और व्यक्तित्व है। मुझे नहीं लगता इसकी किसी भी फिल्म से तुलना करने की कोई वजह है। किसी भी जौनर की दो फिल्मों की तुलना ठीक नहीं है। वे अपने आप में एक अलग फिल्म होती हैं। फिल्म किसी भी बाहरी जगह से नहीं आई है बल्कि अपनी कहानी से बनी है। हम अपनी कहानी के प्रति ईमानदार हैं।"
'छतरीवाली' में यौन सुरक्षा का पाठ पढ़ाती दिखीं रकुल
'छतरीवाली' यौन सुरक्षा को और समाज में इस मुद्दे पर हिचक पर आधारित है। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह के किरदार को जब पता चलता है कि उसकी भाभी का कई बार गर्भपात हो चुका है तो वह लोगों को इसके प्रति जागरूक बनाने का बीड़ा उठाती है। जाहिर है उसके आसपास के लोगों के लिए यह सब सहज नहीं होता और उसकी अपने ही समाज से जंग छिड़ जाती है। फिल्म में सुमित व्यास भी मुख्य भूमिका में हैं।
'जनहित में जारी' में कंडोम के प्रति जागरूक कर रही थीं नुसरत
नुसरत भरूचा की फिल्म 'जनहित में जारी' पिछले साल जून में आई थी। फिल्म मनोकामना त्रिपाठी (नुसरत) की कहानी है। मनोकामना एक स्थानीय कंडोम ब्रान्ड के लिए सेल्स रिप्रेजेंटेटिव का काम करती है। कुछ दुखद घटनाएं उसे अपने काम के प्रति भावुक बना देती हैं और वह इसे और भी जिम्मेदारी से करने लगती है। फिल्म सुरक्षित यौन संबंधों के मुद्दे पर बात करती है। यह निर्देशक जय बसंतू की पहली फिल्म है। यह फिल्म ZEE5 पर उपलब्ध है।