निर्देशक रॉब मार्शल ने जताई राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ काम करने की इच्छा
क्या है खबर?
हॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक रॉब मार्शल मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म 'द लिटिल मरमेड' को लेकर चर्चा में हैं।
यह फिल्म 26 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
इन सब खबरों के बीच निर्देशक रॉब ने भारतीय हिट फिल्म 'RRR' अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है।
इसके साथ रॉब में राम और एनटीआर को अद्भुत और शानदार अभिनेता बताया है।
रॉब मार्शल
रॉब मार्शल ने कही ये बात
इंडिया टूडे के अनुसार, रॉब ने कहा, "मैं राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ काम करना चाहता हूं। दोनों कलाकार अद्भुत और शानदार हैं। दोनों ने फिल्म RRR में शानदार काम किया है। दोनों के प्रदर्शन ने मेरा दिल जीत लिया है। मैं दोनों कलाकारों के साथ बात करूंगा।"
गौरतलब है कि एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म 'RRR' ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है।
इस फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
What an honour! 🌟#RobMarshall expresses his wish to work with #JrNTR and #RamCharan. pic.twitter.com/WAxiva9E2h
— Filmfare (@filmfare) May 17, 2023