
बिग बॉस 12: दीपिका कक्कड़ बनीं इस सीज़न की विजेता, श्रीसंत बने फर्स्ट रनर-अप
क्या है खबर?
बिग बॉस 12 का ग्रैंड फिनाले रविवार को हुआ। लगभग तीन महीने तक घर में रहने के बाद इस सीज़न का विजेता घोषित कर दिया गया है।
इस सीज़न की विजेता दीपिका कक्कड़ इब्राहिम बनी हैं। आखिरी तीन में दीपक, दीपिका व श्रीसंत ही बचे थे।
इसके पहले रोमिल व करणवीर इस रेस से बाहर हो गए थे। विजेता को ट्रॉफी के अलावा Rs. 30 लाख की ईनामी राशि भी दी गई है।
ट्विटर पोस्ट
ट्रॉफी लेकर जीत का जश्न मनाती दीपिका
Winner #BB12 @ms_dipika.#BB12GrandeFinale #BiggBoss12Finale pic.twitter.com/HpBdq4nfnd
— COLORS (@ColorsTV) December 30, 2018
श्रीसंत
श्रीसंत बने फर्स्ट रनर अप
दीपिका ने शानदार तरीके से बिग बॉस का गेम खेला। उन्होने मर्यादा में रहते हुए अपनी बात हर जगह रखी। उनका शांत स्वभाव दर्शकों को खूब भाया और दर्शकों से उन्हें खूब प्यार भी मिला।
श्रीसंत फर्स्ट रनर अप और दीपक ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे।
दीपक मनी बैग लेकर फिनाले की रेस से बाहर हो गए थे। जिसके बाद होस्ट सलमान ने बताया कि तीनों में सबसे कम वोट दीपक को ही मिले थे और ये फैसला सही था।
दीपिका
श्रीसंत-दीपिका की जोड़ी रही हिट
दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत का रिश्ता इस सीज़न का सबसे चर्चित रिश्ता रहा है।
फैमिली वीक के दौरान जब श्रीसंत की पत्नी और बच्चे घर आए थे तो श्रीसंत की बेटी ने दीपिका को बुआ कहकर पुकारा था। उसके बाद जब दीपिका के पति शोएब घर पर आए थे तो उन्होंने श्रीसंत को अपना साला कहा था।
साथ ही शोएब ने श्रीसंत को दीपिका का ध्यान रखने के लिए धन्यवाद भी कहा था।