Page Loader
दीपिका कक्कड़ ने अभिनय छोड़ने वाली खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ऐसा कुछ नहीं है
दीपिका कक्कड़ ने अभिनय छोड़ने वाली खबरों पर तोड़ी चुप्पी (तस्वीर: इंस्टा/@ms.dipika)

दीपिका कक्कड़ ने अभिनय छोड़ने वाली खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ऐसा कुछ नहीं है

May 30, 2023
10:48 am

क्या है खबर?

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ मौजूदा वक्त में अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। इस साल जुलाई में वह मां बनने वाली हैं। टीवी जगत में ऐसी चर्चा है कि मां बनने के बाद दीपिका ने अभिनय से दूरी बनाने का फैसला किया है। अब अभिनेत्री ने पूरे मामले पर खुलकर बात की है और मां बनने के बाद अभिनय छोड़ने वाली खबरों को खारिज किया है।

बयान

दीपिका ने कही ये बात 

दीपिका ने TOI को बताया, "लोगों ने मेरी बातों को गलत समझ। हो सकता है मैं अगले 4-5 साल तक काम नहीं करूंगी, लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं अभिनय छोड़ रही हूं। मैं अपने पहले 4-5 साल अपने बच्चे को देना चाहती हूं।" दीपिका 2017 में शोएब इब्राहिम के साथ एक पारंपरिक निकाह समारोह में शादी के बंधन में बंधी थीं। उनको अब तक 'ससुराल सिमर का', 'कहां हम कहां तुम' समेत कई धारावाहिकों में देखा जा चुका है।