
डीनो मोरिया अपने तेलुगू डेब्यू के लिए तैयार, फिल्म 'एजेंट' से फर्स्ट लुक जारी
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता डीनो मोरिया अपने तेलुगू डेब्यू के लिए तैयार हैं। वह जल्द फिल्म 'एजेंट' में नजर आने वाले हैं।
अब इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आया है।
सुरेंदर रेड्डी की जासूसी थ्रिलर फिल्म 'एजेंट' में डीनो एक विलेन की भूमिका निभाते दिखाई देंगे।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, डिनो ने कहा, "मैं एक एजेंट की भूमिका निभा रहा हूं। वह काफी पागल आदमी है। मैं इसके लिए अपने बाल और दाढ़ी बढ़ा रहा हूं।"
डीनो
डीनो ने किया इन फिल्मों में काम
डीनो का मानना है कि वह अपने करियर के सबसे दिलचस्प पड़ाव पर हैं। वह इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि आगे क्या होने वाला है, क्योंकि फिल्म निर्माता अब उन्हें एक अलग नजरिये देख रहे हैं ।
डीनो के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'प्यार में कभी कभी' से अपना डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'राज', 'इश्क है तुम्हारा', 'हॉलीडे', 'अनामिका' और 'आपकी खितार' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए फर्स्ट लुक
Its official ! Dino Morea to make his Telugu Debut with #Agent
— CineHind (@CineHind) January 16, 2023
@thedinomorea#DinoMorea pic.twitter.com/4xr4ZKP2y3