Page Loader
राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका चलीं बॉलीवुड, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा संग बनी जोड़ी
राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका चलीं बॉलीवुड

राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका चलीं बॉलीवुड, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा संग बनी जोड़ी

Feb 07, 2025
02:07 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन बहुत कम सुर्खियों में रहती हैं और हो सकता है कि शायद आपने उनका नाम भी न सुना हो। लाइमलाइट से दूर रहने वाली नाओमिका की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग अच्छी है और अब खबर आ रही है कि वह अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली हैं और अपनी पहली फिल्म में नाओमिका, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ रोमांस करती दिखेंगी।

रिपोर्ट

दिनेश विजान हैं फिल्म के निर्माता

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, नाओमिका भी हीरोइन बनना चाहती हैं और उन्होंने बॉलीवुड में आने की तैयारी शुरू कर दी है। 'स्त्री 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके दिनेश विजान ने उन्हें लॉन्च करने का जिम्मा उठाया है। वह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म से नाओमिका को बड़े पर्दे पर पेश करने वाले हैं। एक और खास बात यह है कि फिल्म में नाओमिका के हीरो अगस्त्य नंदा होंगे, जो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ के नाती हैं।

निर्देशन

कौन संभालेगा निर्देशन की कमान?

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फिल्म में मैडॉक स्टाइल वाली एक कमर्शियल लव स्टोरी, शानदार संगीत, डांस सीक्वेंस और पारिवारिक ड्रामा देखने को मिलेगा। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी मशहूर पंजाबी फिल्म निर्माता जगदीप सिद्धू को सौंपी गई है, जो 'किस्मत', 'किस्मत 2', 'शादा' और 'जट्ट एंड जूलियट 3' जैसी अपनी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। यह जगदीप के निर्देशन में बनने जा रही पहली बॉलीवुड फिल्म होगी।

परिचय

नोओमिका हैं कौन?

नाओमिका 21 साल की हैं। वह राजेश खन्ना की छोटी बेटी रिंकी खन्ना की बेटी हैं। पिछले दिनों नोओमिका तब चर्चा में आई थीं, जब उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' की स्क्रीनिंग के दौरान परिवार के साथ देखा गया था। नाओमिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं और लोगों ने यह तक कह दिया था कि ये बॉलीवुड की अगली हीरोइन हैं, जो इंडस्ट्री में छा जाने वाली हैं।

ख्वाहिश

जल्द पूरा होगा नाओमिका का हीरोइन बनने का सपना

एक फिल्मी परिवार में जन्मी और पली-बढ़ी नाओमिका हमेशा से अभिनय जगत में अपना करियर बनाने की ख्वाहिश रखती थीं और अब दिनेश विजान के मार्गदर्शन में, वह आखिरकार फिल्मी दुनिया से जुड़ गई हैं। इसी के साथ नाओमिका अपने परिवार की सिनेमाई विरासत और अपने हीरोइन बनने का अपना सपना साकार करने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म खास होगी, क्योंकि ये हिंदी सिनेमा के 2 दिग्गज सितारे अमिताभ और राजेश खन्ना के नाती-नातिन को साथ लाने वाली है।

जानकारी

नाओमिका की मां रिंकी खन्ना की नहीं गली अभिनय जगत में दाल

नाओमिका की मां रिंकी खन्ना बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर हो चुकी हैं। उन्होंने गोविंदा से लेकर सलमान खान तक के साथ काम किया, लेकिन वह अपने माता पिता जैसी शोहरत हासिल नहीं कर पाईं। इसी वजह से उनका इंडस्ट्री से मोह भंग हो गया।