Page Loader
'बॉर्डर 2' की तैयार में जुटे दिलजीत दोसांझ, जानिए कब शुरू करेंगे शूटिंग
'बॉर्डर 2' की तैयार में जुटे दिलजीत दोसांझ (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sonunigamofficial)

'बॉर्डर 2' की तैयार में जुटे दिलजीत दोसांझ, जानिए कब शुरू करेंगे शूटिंग

May 29, 2025
04:20 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सनी देओल जल्द ही 'बॉर्डर' का सीक्वल 'बॉर्डर 2' लेकर दर्शकों के बीच हाजिर होने वाले हैं। यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक हैं। इस फिल्म में वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, वहीं सुनील शेट्टी के बेटा अहान शेट्टी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और अब दिलजीत फिल्म 'बॉर्डर 2' की तैयार में जुट गए हैं।

रिपोर्ट

दिलजीत 10 जून से शुरू करेंगे शूटिंग 

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिलजीत 10 जून, 2025 से 'बॉर्डर 2' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं और अपने पहले शेड्यूल में वह सनी के साथ सीक्वेंस शूट करेंगे। अभिनेता जुलाई से शुरू होने वाले अपने दूसरे चरण में वरुण के साथ शूटिंग करेंगे और अगस्त, 2025 में वह अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर देंगे। सनी और वरुण के अलावा दिलजीत सेट पर अहान के साथ भी कुछ पल बिताने के लिए तैयार हैं।

तारीख

कब रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'?

अनुराग सिंह ने 'बॉर्डर 2' के निर्देशन की कमान संभाली है। यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'बॉर्डर' 1997 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था। खास बात यह है कि बॉर्डर को 2026 में 29 साल पूरे हो रहे हैं। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित थी। फिल्म देशभक्ति से लबरेज थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 65 करोड़ रुपये की कमाई की थी।