
मैडम तुसाद में दिलजीत का लगा स्टैच्यू, अपने बगल में इस अभिनेत्री का चाहते हैं पुतला
क्या है खबर?
दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में एक और वैक्स स्टैच्यू जुड़ गया है।
जी हां, गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के स्टैच्यू का अनावरण गुरुवार को कर दिया गया है।
बता दें कि यह मैडम तुसाद में पहला स्टैच्यू है जिसने पगड़ी पहनी हुई है।
वहीं, किसी से छुपा हुआ नहीं है कि दिलजीत, काइली जेनर के कितने बड़े प्रशंसक हैं।
ऐसे में अपने बगल में दिलजीत काइली का ही स्टैच्यू चाहते हैं।
ट्वीट
दिलजीत ने ट्वीट कर जताई खुशी
नई दिल्ली में गुरुवार को खुद दिलजीत दोसांझ ने अपने पुतले का अनावरण किया।
उन्होंने फोटोज शेयर कर अपनी खुशी का इजहार किया। उन्होंने अपने ट्वीट में फैन्स का धन्यवाद भी दिया।
दिलजीत ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैडम तुसाद में पहला स्टैच्यू जिसने पगड़ी पहन रखी है।
ऐसे में यह पूरे पंजाब के लिए गर्व की बात है।
बता दें कि इससे पहले सिक्ख का कोई भी स्टैच्यू यहां पर नहीं लगा था।
जानकारी
काले रंग के कपड़ों में नज़र आ रहे हैं दिलजीत
दिलजीत का वैक्स स्टैचू उनके गाने 'पुत्त जट्ट दा' पर आधारित है। म्यूजियम में उनका जो पुतला लगा है, उसमें वह काले रंग के आउटफिट में हैं। उनके गले में हेवी लॉकेट नज़र आ रहा है।
ट्विटर पोस्ट
दिलजीत ने किया ट्वीट
Aukaat Ghat Te Kirpa Zyada 🙏🏽🙏🏽
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) March 28, 2019
Dosanjh Kalan Ton @MadameTussauds @tussaudsdelhi
Wah Maalka Terian Tu Jaaney 🙏🏽🙏🏽
FIRST Turbaned SIKH to Have Wax Figure at #MadameTussauds
LOVE MY FANS 🤗🤗🙏🏽🙏🏽 pic.twitter.com/8wSixWF4Rd
चाहत
अपने बगल में काइली का स्टैच्यू चाहते हैं दिलजीत
दिलजीत का कहना है कि वह चाहते हैं कि उनके बगल में काइली का स्टैच्यू हो।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर दिलजीत काइली के लिए अपना प्यार व्यक्त करते रहते हैं।
'कॉफी विद करण' के एपिसोड में उन्होंने बताया था कि वह काइली को पसंद करते हैं।
बता दें कि दिलजीत करण के चैट शो में बादशाह के साथ पहुंचे थे।
दिलजीत का करण के शो में यह डेब्यू था।
इतिहास से
पहले भी कई बार काइली के लिए अपना प्यार दिखा चुके हैं दिलजीत
हाल ही में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक की गई अमेरिकी अभिनेत्री काइली जेनर की फोटो का रिकॉर्ड एक अंडे की फोटो ने तोड़ दिया था। जिसके बाद दिलजीत ने काइली जेनर के लिए अंडा तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो शेयर की थी।
इंस्टाग्राम पोस्ट
अंडा का ऑमलेट बनाते दिलजीत
सोशल मीडिया
दिलजीत ने खुशी जाहिर कर किया था पोस्ट
मैडम तुसाद म्यूजियम दिल्ली ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए रिवील किया था कि पंजाब का पुत्तर जल्द ही मैडम तुसाद म्यूजियम में एंट्री लेगा।
इस ट्वीट के साथ पगड़ी पहने और सन ग्लासेस लगाया हुआ कैरीकेचर भी पोस्ट किया गया था।
वहीं, दिलजीत ने भी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया था कि 'आखिर ये दिन भी आ गया।'
उन्होंने शरीर का मेजरमेंट लेते हुए तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।
जानकारी
इन स्टार्स के लगे हुए हैं स्टैच्यू
बता दें कि दिलजीत से पहले यहां विराट कोहली, डेविड बेकहम, सचिन तेंदुलकर, सलमान खान, रणबीर कपूर, शाहरुख खान जैसे कई देशी और विदेशी हस्तियों के स्टैच्यू लगाए जा चुके हैं।
प्रोजेक्ट्स
इन फिल्मों में आएंगे नज़र
बॉलीवुड में आने से पहले दिलजीत कई हिट पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
दिलजीत ने बॉलीवुड में साल 2016 में आई फिल्म 'उड़ता पंजाब' से डेब्यू किया था।
दिलजीत आने वाली फिल्म 'अर्जुन पटियाला' है। फिल्म 19 जुलाई, 2019 को रिलीज़ होगी।
इसके बाद वह 'गुड न्यूज़' में नज़र आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, कियारा आडवाणी व अक्षय कुमार भी नज़र आएंगे। फिल्म 06 सितंबर, 2019 को रिलीज़ होगी।