दिलजीत दोसांझ ने कोलकाता कॉन्सर्ट में लगाया 'कोरबो लोरबो जीतबो' का नारा, शाहरुख ने दी प्रतिक्रिया
अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ ने बीते दिन यानी 30 नवंबर को कोलकाता में अपना एक कॉन्सर्ट किया, जहां उन्होंने अपने एक से बढ़कर एक हिट गाने गाए और प्रशंसकों के बीच छा गए। इस कार्यक्रम में दिलजीत को शाहरुख खान की IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की टैगलाइन 'कोरबो लोरबो जीतबो' कहते हुए देखा गया। दिलजीत ने बताया कि वह शाहरुख के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। अब किंग खान ने दिलजीत के इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शुभकामनाएं और आपका टूर शानदार रहे- दिलजीत
दिलजीत ने कहा, "कोरबो लोरबो जीतबो रे! यह बहुत अच्छी टैगलाइन है और यह शाहरुख खान सर की टीम की टैगलाइन है, इसलिए मुझे यह पसंद करना ही था क्योंकि मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।" दिलजीत के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहरुख ने लिखा, 'सिटी ऑफ जॉय में खुशी लाने के लिए शुक्रिया, दिलजीत पाजी। मुझे यकीन है कि प्रशंसकों को कोरबो लोरबो जीतबो का संदर्भ पसंद आया होगा। शुभकामनाएं और आपका टूर शानदार रहे...लव यू।'