दिलजीत दोसांझ की सरकार को चुनौती- ठेके बंद कराओ, मैं शराब पर गाना बंद कर दूंगा
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ को जब से हैदरबाद में कॉन्सर्ट करने से पहले तेलंगाना सरकार की तरफ से नोटिस मिला है, वह भड़के हुए हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस के बीच में ही सरकार को जमकर लताड़ लगाई थी। दिलजीत बोले थे कि बाहर का कलाकार भारत आकर जो मर्जी गाए, लेकिन अपने देश का गाए तो समस्या होती है। अब फिर दिलजीत ने तेलंगाना सरकार पर तंज कसा और सरेआम चुनौती दे डाली। आइए जानें उन्होंने क्या कहा।
दिलजीत बोले- मेरे भक्ति गीतों पर कोई बात नहीं कर रहा
दिलजीत बोले, "एक खुशखबरी है कि आज मुझे कोई नोटिस नहीं आया। प्रशंसक ये बात सुनकर खूब तालियां-सीटियां बजाते हैं। फिर दिलजीत कहते हैं कि इससे बड़ी खुशखबरी एक और है, वो ये कि आज भी मैं कोई गाना शराब पर नहीं गाऊंगा। पूछो क्यों नहीं गाऊंगा? इसलिए नहीं गाऊंगा, क्योंकि गुजरात ड्राय स्टेट है। अच्छा मैंने भक्ति गाने दर्जनों से ज्यादा गाए हैं। पिछले 10 दिनों में मैंने 2 भक्ति गीत निकाले, लेकिन उनकी कोई बात नहीं कर रहा।"
"मैंने किसी को अलग से पटियाला पेग लगाने को नहीं बोला"
दिलजीत कहते हैं, "आप मेरे शिव बाबा और गुरुनानक बाबा पर आए गीत पर क्यों बात नहीं कर रहे? हर बंदा टीवी पर बैठकर पटियाला पेग की बात कर रहा है। एक एंकर साहब बोले कि अगर कोई एक्टर आपको अलग से बोले तो आप उसको बदनाम कर दोगे। गायक को आप मशहूर कर रहे हो शराब पर गाना गाने के लिए। मैं किसी को अलग से फोन करके नहीं बोल रहा कि आपने पटियाला पेग लगाया या नहीं लगाया।"
यहां देखिए दिलजीत का वीडियो
बॉलीवुड सितारे शराब का प्रचार करते हैं, मैं शराब नहीं पीता- दिलजीत
दिलजीत बोले, "बॉलीवुड में दर्जनों-हजारों गाने हैं, जो शराब पर हैं। मेरा एक गाना है। 2-4 गाने होंगे ज्यादा से ज्यादा। मैं वो भी नहीं गाऊंगा। आज भी मैं वो गाने नहीं गाऊंगा, कोई टेंशन नहीं। मैं खुद शराब नहीं पीता, लेकिन बॉलीवुड के जो सितारे हैं, वो शराब का विज्ञापन करते हैं। दिलजीत दोसांझ नहीं करता। आप मेरे को छेड़ो मत। मैं जहां जाता हूं, चुप करके अपना प्रोग्राम करता हूं। चला जाता हूं। आप क्यों छेड़ रहे मुझे।"
"आप ठेके बंद करो, मैं शराब पर गाना बंद कर दूंगा"
दिलजीत ने आगे कहा, "ऐसा करते हैं, सब एक आंदोलन शुरू करते हैं मिलकर। हम तो चाहते हैं कि अमृतसर भी ड्राय स्टेट बन जाए। अब शुरू करते हैं न। आओ मेरे साथ। मैं सारे गाने शराब पर गाने बंद कर दूंगा, आप अपने राज्य के सारे ठेके बंद कर दो।" वह बोले, "कोरोना महामारी में सब बंद हो गया था। ठेके बंद नहीं हुए थे जनाब। क्या बातें कर रहे हो आप? आप युवाओं को पागल नहीं बना सकते।"
दिलजीत को क्यों मिला था तेलंगाना सरकार से नोटिस?
तेलंगाना सरकार की तरफ से जारी नोटिस में दिलजीत के पुराने कॉन्सर्ट के वीडियो का सबूत पेश किया गया था, जहां उन्होंने अपने 'पटियाला पेग' और 'पंज तारा' जैसे गाने गाए। दिलजीत ने दिल्ली के जवाहरलाल स्टेडियम में हुए दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट में ये गाने गाए थे। नोटिस में दिलजीत को आदेश दिया गया कि वह हैदराबाद में शराब या ड्रग्स को बढ़ावा देने वाला कोई गाना न गाएं। उधर बच्चों को भी मंच पर बुलाने से रोक लगाई गई थी।