LOADING...
'डिटेक्टिव शेरदिल' का ट्रेलर जारी, अनोखे जासूस की भूमिका में नजर आए दिलजीत दोसांझ
'डिटेक्टिव शेरदिल' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: एक्स/@ZEE5India)

'डिटेक्टिव शेरदिल' का ट्रेलर जारी, अनोखे जासूस की भूमिका में नजर आए दिलजीत दोसांझ

Jun 10, 2025
01:00 pm

क्या है खबर?

पंजाबी सिनेमा के जाने-माने गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'डिटेक्टिव शेरदिल' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान रवि छाबड़िया ने संभाली है, वहीं अली अब्बास जफर फिल्म के निर्माता हैं। अब निर्माताओं ने 'डिटेक्टिव शेरदिल' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें दिलजीत का धांसू अवतार दिख रहा है। इसमें दिलजीत एक अनोखे जासूस की भूमिका में दिख रहे हैं। आइए जानें यह फिल्म कब और कहां रिलीज होगी।

डिटेक्टिव शेरदिल

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार 

'डिटेक्टिव शेरदिल' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT का रुख करेगी। इस फिल्म का प्रीमियर 20 जून, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होगा। दिलजीत के अलावा सुमित व्यास, डायना पेंटी, बनिता संधू, चंकी पांडे, बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे। 'डिटेक्टिव शेरदिल' में दर्शकों को सस्पेंस, रोमांच और कॉमेडी का भरपूर डोज मिलने वाला है। 'जोगी' के बाद यह दिलजीत और अली के बीच दूसरा सहयोग है।