दिलजीत दोझांस की 'चमकीला' का नया गाना 'बाजा' जारी, मोहित चौहान ने लगाए सुर
क्या है खबर?
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' पिछले लंबे वक्त से चर्चा में है। यह फिल्म पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है।
फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
'चमकीला' का प्रीमियर 12 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर होगा।
अब रिलीज से दो दिन पहले निर्माताओं ने फिल्म का गाना 'बाजा' जारी कर दिया है, जिसे मोहित चौहान, रोमी, सूर्यांश और इंद्रप्रीत सिंह ने मिलकर गाया है।
परिचय
कौन थे अमर सिंह चमकीला?
चमकीला को पंजाब के अब तक के सबसे अच्छे लाइव स्टेज परफॉर्मर्स में से एक माना जाता है।
वह एक बेखौफ गायक थे, जो अपनी बातों को अपने गीतों से समाज के सामने परोसते थे।
8 मार्च, 1988 का दिन चमकीला के प्रशंसक कभी नहीं भूल सकते।
27 वर्षीय चमकीला अपनी पत्नी अमरजोत संग कार में जालंधर से महसामपुर में लाइव परफॉर्मेंस के लिए गए थे, लेकिन कार से बाहर निकलते ही दोनों को गोलियों से छलनी कर दिया गया।
ट्विटर पोस्ट
'चमकीला' का नया गाना 'बाजा' हुआ रिलीज
Khela shuru hai, aa dekhein aaja🔥#Baaja - Video Out Now🪕#AmarSinghChamkila only on Netflix, 12th April#ImtiazAli @Shibasishsarkar @mocho05 @NetflixIndia @CastingChhabra @saregamaglobal @rajnishkhanuja @diljitdosanjh @ParineetiChopra @arrahman @Irshad_Kamil @_MohitChauhan… pic.twitter.com/HGEIrywfOA
— Saregama (@saregamaglobal) April 10, 2024