
दिलजीत दोसांझ हुए बोनी कपूर की 'नो एंट्री 2' से बाहर, हो गई तकरार
क्या है खबर?
जल्द ही कई हिट फिल्मों के सीक्वल दर्शकों के बीच आने वाले हैं, जिनमें से एक 'नाे एंट्री' का सीक्वल भी है, जिसका इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है।
इस फिल्म से जुड़ी अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं, लेकिन अब जो खबर आ रही है, उससे फिल्म की राह देख रहे दर्शकों का दिल जरूर टूट जाएगा।
दरअसल, दिलजीत दोसांझ ने इस फिल्म से किनारा कर लिया है।
आइए जानें क्या है उनके फिल्म छोड़ने का कारण।
रिपोर्ट
दिलजीत ने इसलिए छोड़ी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'नो एंट्री 2' से दिलजीत ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। असल में उन्हें शुरुआती आइडिया काफी पसंद आया था, लेकिन जब उनके पास फाइनल स्क्रिप्ट पहुंची तो उन्हें कुछ चीजें नागवार गुजरीं।
उन्होंने इसे लेकर निर्माताओं से बात की, लेकिन जब चीजें नहीं सुलटीं तो दिलजीत ने प्रोजेक्ट से हटने का फैसला लिया।
दिलजीत और निर्माता बोनी कपूर के बीच कुछ रचनात्मक मतभेद हो गए हैं, जिसके चलते उनके रास्ते अलग-अलग हो चुके हैं।
प्रयास
लंबे समय से 'नो एंट्री 2' बनाने की कोशिश कर रहे बोनी
बोनी पहले सलमान खान, फरदीन खान और अनिल कपूर के साथ ही ये फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन अच्छी कहानी ना मिलने की वजह से उन्होंने ये जिद छोड़ दी और वरुण धवन, दिलजीत और अर्जुन कपूर के साथ इसे बनाने का फैसला लिया।
लिहाजा निर्देशक अनीस बज्मी ने युवा पीढ़ी के मुताबिक एक कहानी लिखी, जो बोनी को काफी पसंद आई, जिस कारण बोनी ने इन तीनों कलाकारों को साइन किया था। हालांकि, अब दिलजीत बाहर हो गए हैं।
उत्साह
वरुण और अर्जुन के साथ काम करने के लिए उत्साहित थे दिलजीत
दिलजीत फिल्म के जरिए वरुण और अर्जुन कपूर के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित थे, वहीं 'नो एंट्री' जैसी फिल्म का हिस्सा बनकर भी वह बहुत खुश थे, लेकिन इसे लेकर उनकी सोच निर्माताओं से बिल्कुल जुदा थी। वो फिल्म की रचनात्मकता से नाखुश थे। लिहाजा उन्होंने इसे छोड़ना ही मुनासिब समझा।
दिलजीत कई कॉमेडी फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। अब देखना होगा कि इस फिल्म में उनकी जगह कौन लेगा।
पिछली फिल्म
'नो एंट्री' की कहानी और कलाकार
'नो एंट्री' की कहानी दो शादीशुदा मर्दों (अनिल कपूर और फरदीन खान) के इर्द-गिर्द घूमती है। वो अपने दोस्त प्रेम (सलमान) की वजह से मुसीबत में पड़ जाते हैं, जब वह उन्हें एक तवायफ के साथ फंसा देती है। इसके बाद झूठ और गलतफहमी से मामला उलट-पलट जाता है।
पहले भाग में लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलिना जेटली थीं। बिपाशा बसु का कैमियो भी था।
'नो एंट्री' 2002 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'चार्ली चैपलिन' का हिंदी रीमेक थी।