LOADING...
'नाे एंट्री' के सीक्वल में बिपाशा बसु की जगह लेंगी तमन्ना भाटिया, ये अभिनेत्रियां कतार में
'नाे एंट्री' के सीक्वल में तमन्ना भाटिया की एंट्री (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tamannaahspeaks)

'नाे एंट्री' के सीक्वल में बिपाशा बसु की जगह लेंगी तमन्ना भाटिया, ये अभिनेत्रियां कतार में

Apr 16, 2025
09:00 pm

क्या है खबर?

पिछले काफी समय से 'नो एंट्री' का सीक्वल चर्चा में है। पिछले साल दिसंबर में इसके सीक्वल का ऐलान हुआ था। निर्माता बोनी कपूर ने घोषणा की थी कि फिल्म के सीक्वल में पुराने सितारे नजर नहीं आएंगे। फिर खबर आई कि इसमें वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ की एंट्री हो गई है। काफी समय से बिपाशा बासु वाली भूमिका के लिए हीरोइन की तलाश चल रही थी, जो अब तमन्ना भाटिया पर आकर खत्म हुई है।

किरदार

बिपाशा की जगह लेंगी तमन्ना

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना फिल्म में बिपाशा बसु वाला किरदार निभाएंगी। अजय देवगन की 'रेड 2' में अपने शानदार आइटम नंबर के लिए सुर्खियां बटोर रहीं तमन्ना की भूमिका फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने में बेहद अहम भूमिका निभाएगी। तमन्ना ने आधिकारिक रूप से इस फिल्म को साइन कर लिया है। वह इस मजेदार कॉमेडी फ्रैंचाइजी से जुड़कर बेहद उत्साहित हैं। 'नो एंट्री' के सीक्वल में फिल्मी दुनिया से जुड़ीं 10 नामचीन अभिनेत्रियां नजर आने वाली हैं।

चर्चा में अभिनेत्रियां

अदिति राव हैदरी का नाम भी चर्चा में

तमन्ना के अलावा निर्माता एक और प्रमुख महिला भूमिका के लिए 'हीरामंडी' में अहम भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री अदिति राव हैदरी के साथ बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, अभी यह नहीं पता कि उन्होंने इसके लिए हां की या नहीं। इस फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर और 'पृथ्वीराज' में नजर आईं मानुषी छिल्लर से भी संपर्क किया गया है। अभिनेत्रियों ने फिल्म में दिलचस्पी जरूर दिखाई है, लेकिन तमन्ना के अलावा अभी किसी ने भी फिल्म साइन नहीं की है।

पिछली फिल्म

'नो एंट्री' के बारे में

बोनी कपूर ने 'नो एंट्री' का निर्माण किया था, जबकि इसके निर्देशक अनीस बज्मी थे। 2005 में आई इस फिल्म में सभी कलाकारों ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म में सलमान ने लव गुरु का किरदार निभाया था। नो एंट्री' 2002 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'चार्ली चैपलिन' का रीमेक थी। 2016 में बंगाली भाषा में इस फिल्म का रीमेक बनाया गया था। इसमें सलमान खान वाले किरदार में अभिनेता देव अधिकारी दिखे थे।

ऐलान

10 साल पूरे होने पर हुई थी फिल्म के सीक्वल की घोषणा

'नो एंट्री' की रिलीज को जब 10 साल पूरे हुए थे, तब निर्माताओं ने इसका सीक्वल घोषित किया था और बताया था कि सलमान खान और अनिल कपूर का किरदार वही रहेगा, बाकियों को बदल दिया जाएगा। 'नो एंट्री' में बॉबी का किरदार बिपाशा बसु ने निभाया था और खूब वाहवाही लूटी थी। नो एंट्री को 22 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और इसने दुनियाभर में लगभग 73 करोड़ रुपये की कमाई की थी।