Page Loader
दिलजीत दोसांझ ने पूरी फिल्म 'चमकीला' की शूटिंग, इम्तियाज अली को कहा शुक्रिया 
दिलजीत दोसांझ ने पूरी फिल्म 'चमकीला' की शूटिंग (तस्वीर: इंस्टा/@diljitdosanjh)

दिलजीत दोसांझ ने पूरी फिल्म 'चमकीला' की शूटिंग, इम्तियाज अली को कहा शुक्रिया 

Mar 14, 2023
03:40 pm

क्या है खबर?

इम्तियाज अली की 'चमकीला' लंबे समय से चर्चा में है। यह फिल्म पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक होगी। इसमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं। जहां कुछ दिन पहले परिणीति ने फिल्म की शूटिंग खत्म की है, वहीं अब दिलजीत ने भी 'चमकीला' की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा कर इस खबर की पुष्टि की है, जिसमें वह इम्तियाज के साथ नजर आ रहे हैं।

चमकीला

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी 'चमकीला'

दिलजीत ने इसके कैप्शन में लिखा, 'इम्तियाज सर बहुत प्यार। आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। परिणीति तुमने बहुत अच्छा काम किया है। पूरी टीम ने खूब मेहनत की।' परिणीति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इम्जियाज और दिलजीत की तारीफ करते हुए लिखा, 'मेरे पसंदीदा इंसान। सबसे अच्छे लड़के। मेरे साथी। आखिरकार चमकीला की शूटिंग हुई। आपसे बहुत कुछ सिखा है। क्या कमाल का काम किया है।' रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए इंस्टाग्राम पोस्ट