
रतन टाटा के निधन की खबर सुन दिलजीत दोसांझ ने बीच में रोका कार्यक्रम, दी श्रद्धांजलि
क्या है खबर?
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन से उद्योग जगत से लेकर, खेल, राजनीति और बॉलीवुड जगत तक में मातम पसरा हुआ है। आम से लेकर खास हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।
मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने उनके निधन की खबर सुनते ही जर्मनी ने अपना कॉन्सर्ट बीच में रोक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
दिलजीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते दिख रहे हैं।
श्रद्धांजलि
क्या बोले दिलजीत?
दिलजीत बोले, "आप सभी रतन टाटा के बारे में जानते हैं। उनका निधन हो गया है। यह मेरी तरफ से उन्हें छोटी सी श्रद्धांजलि है। आज मुझे लगता है कि उनका नाम लेना बहुत जरूरी है, क्योंकि उन्होंने जीवन में हमेशा कड़ी मेहनत की है। मैंने उनके बारे में जो कुछ भी सुना और पढ़ा है, मैंने उन्हें कभी किसी के बारे में कुछ भी गलत बोलते नहीं देखा। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा मेहनत की और अच्छा काम किया।"
सबक
रतन टाटा से लेनी चाहिए ये सीख
दिलजीत ने कहा, "रतन टाटा ने हमेशा दूसरों की मदद की। है। यही जीवन है। ऐसा ही होना चाहिए। अगर हम उनके जीवन से कुछ सीख सकते हैं तो वो ये कि हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए, हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिए, दूसरों की मदद करनी चाहिए और जीवन को खुलकर जीना चाहिए।"
बता दें कि टाटा ने 86 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली।
ट्विटर पोस्ट
दिलजीत दोसांझ का वीडियो
Diljit Dosanjh paid tribute to Ratan Tata during his concert in Germany. He said that Ratan Tata has always worked hard throughout his life and has never spoken ill of anyone. ‘We should learn from him,’ he added. @diljitdosanjh #ratantata pic.twitter.com/02WXRNnE9N
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) October 10, 2024