Page Loader
इम्तियाज अली की 'चमकीला' से परिणीति चोपड़ा की पहली झलक आई सामने, नया गाना भी जारी 
'चमकीला' से परिणीति चोपड़ा की पहली झलक आई (तस्वीर: एक्स/@saregamaglobal)

इम्तियाज अली की 'चमकीला' से परिणीति चोपड़ा की पहली झलक आई सामने, नया गाना भी जारी 

Mar 14, 2024
12:50 pm

क्या है खबर?

इम्तियाज अली मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'चमकीला' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक होगी। इसमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। अब 'चमकीला' का परिणीति की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें वह दिलजीत के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ निर्माताओं ने 'इश्क मिटाये' (पहला गाना) के बाद फिल्म का दूसरा गाना 'नरम कालजा' जारी कर दिया है।

चमकीला

12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर होगा प्रीमियर 

'नरम कालजा' को अलका याग्निक, ऋचा शर्मा, पूजा तिवारी और याशिका सिक्का ने मिलकर गाया है तो वहीं गाने के बोले इरशाद कामिल ने लिखे हैं। 'चमकीला' का प्रीमियर 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर होगा। चमकीला को पंजाब के अब तक के सबसे अच्छे लाइव स्टेज परफॉर्मर्स में से एक माना जाता है। वह गांव के दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय थे। 8 मार्च को चमकीला को कार से बाहर निकलते ही गोलियों से छलनी कर दिया गया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर