
इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' का हिस्सा बने राहुल मित्रा, कैमियो रोल में आएंगे नजर
क्या है खबर?
बॉलीवुड के चर्चित निर्माता-निर्देशक इम्तियाज अली इन दिनों अपनी फिल्म 'चमकीला' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
यह फिल्म पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक होगी। इसमें सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी दिखाई देंगी। हालांकि, अभी कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है।
अब 'चमकीला' में राहुल मित्रा का एंट्री हो गई है। वह पुलिस वाले के रूप में कैमिरो रोल में नजर आएंगे।
चमकीला
पंजाबी सिंगर चमकीला की बायोपिक है फिल्म
बता दें, इम्तियाज पिछले साल से चमकीला के बेटे जयमान चमकीला के घर लुधियाना जा रहे हैं और बायोपिक से जुड़े हर अपडेट के बारे में परिवार को जानकारी देते रहे।
चमकीला मशहूर पंजाबी सिंगर थे। उन्हें पंजाबी लोकगीत और अपनी बेहतरीन स्टेज परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।
चमकीला को 1988 में बाइक सवार बदमाशों ने उस वक्त गोलियों से छलनी कर दिया, जब वह महसामपुर पंजाब में एक फरफॉर्मेंस देने जा रहे थे।
ट्विटर पोस्ट
तरन आदर्श ने दी जानकारी
DILJIT DOSANJH - PARINEETI CHOPRA - IMTIAZ ALI: RAHUL MITTRA JOINS ‘CHAMKILA’ CAST… Filmmaker - actor #RahulMittra joins #ParineetiChopra and #DiljitDosanjh for #ImtiazAli directorial #Chamkila… #RahulMittra will be seen in an important cameo as a #Sikh cop. pic.twitter.com/u1VeAy5OcE
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 9, 2023