दिलजीत दोसांझ पहुंचे उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर, भस्म आरती में भी हुए शामिल; वीडियो वायरल
जाने-माने गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने आज यानी 10 दिसंबर को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए, जहां उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी और बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए। इसके बाद दिलजीत ने चांदी द्वार पर पहुंचकर भगवान का पूजन दर्शन भी किया। इस दौरान वह भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आए। उन्होंने 'ओम नमः शिवाय' का जाप भी किया।
दिलजीत ने साझा किया वीडियो
बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने के बाद दिलजीत ने मीडिया से बातचीत की और कहा, "बहुत अच्छा लगा। इसके लिए मेरे पास शब्द ही नहीं है। ओम नमः शिवाय।" दिलजीत ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जय श्री महाकाल।' उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।