दिलजीत दोसांझ की मां और बहन पहली बार आईं दुनिया के सामने, देखिए वायरल वीडियो
जाने-माने गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के चाहनेवाले दुनियाभर में हैं, जो उनकी एक झलक पाने के लिए लालायित रहते हैं। दिलजीत के गानों और उनकी फिल्मों के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन उनके परिवार से वाकिफ नहीं होंगे। हाल ही में दिलजीत अपनी मां और बहन को दुनिया के सामने लेकर आए। उनके कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दर्शकों को अपने परिवार से मिलवाते नजर आ रहे हैं।
यहां देखिए वीडियो
वायरल हो रहा वीडियो
दिलजीत आखिरकार अपने परिवार को दुनिया के सामने ले ही आए। वह इस समय अपने संगीत टूर पर हैं। मैनचेस्टर में उनके हालिया संगीत कार्यक्रम में उनकी मां और बहन भी शामिल हुईं। कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर दिलजीत के प्रशंसक खूब प्यार लुटा रहे हैं। दिलजीत ने इस साल की शुरुआत में पहली बार अपने परिवारवालों के बारे में बात की थी, लेकिन उनकी पहचान गुप्त रखी थी।
दिलजीत ने यूं कराया मां और बहन का परिचय
वीडियो में दिलजीत अपने गाने की कुछ पंक्तियां 'दिल तेनु दे दित्ता मैं तां सोनेया, जान तेरे कदम च राखी होई ए' गाते हुए अपनी मां सुखविंदर कौर का परियच करा रहे हैं। मां उन्हें गले लगाकर उनका माथा चूमती है और उनकी आंंखों में आंसू आ जाते हैं। अपनी बहन से मिलवाते हुए दिलजीत कहते हैं, "मरना मैं तेरियां बहन च चन्न वे, सोहन तेरे प्यार दी मैं चक्की होई ए।" दिलजीत बोले, "आज मेरा परिवार भी यहां है।"
11 की उम्र में दिलजीत ने छोड़ दिया था घर
दिलजीत ने इस साल की शुरुआत में बताया था कि उनके माता-पिता ने बचपन नें उन्हें उनके मामा के पास भेज दिया था, जिससे परिवार के साथ उनका रिश्ता कमजोर पड़ गया। रणवीर अल्लाहबादिया को दिलजीत ने बताया था, "जब मैं सिर्फ 11 साल का था, मैंने अपना घर छोड़ दिया और मामा जी के साथ लुधियाना रहने चला गया। मामा ने कहा कि उसे मेरे साथ शहर भेज दो और मेरे माता-पिता ने बिना मुझसे पूछे हामी भर दी।"
सुर्खियों से दूर क्यों रहा दिलजीत का परिवार?
दिलजीत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अपने करियर के शुरूआती दिनों में हुई एक घटना की वजह से उन्होंने अपने परिवार को लाइमलाइट या कहें मीडिया से दूर रखने का फैसला किया था। बता दें कि दिलजीत पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता, डांसर और मशहूर गायक हैं। वह बॉलीवुड में भी सक्रिय हैं। अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए उन्हें देशभर में पसंद किया जाता है। वह अंतरराष्ट्रीय मंचाें पर कई दफा भारत का मान बढ़ा चुके हैं।