Page Loader
भगवान शिव को मनाते हैं दिलजीत दोसांझ, लगातार करते हैं 'ओम नमः शिवाय' का जाप
शिव भक्त हैं दिलजीत दोसांझ (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@diljitdosanjh)

भगवान शिव को मनाते हैं दिलजीत दोसांझ, लगातार करते हैं 'ओम नमः शिवाय' का जाप

Apr 12, 2024
02:53 pm

क्या है खबर?

अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं और हो भी क्यों ना, जहां उनकी बहुचर्चित फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है, वही दिलजीत की हालिया रिलीज फिल्म 'क्रू' का भी बॉक्स ऑफिस पर शानदान प्रदर्शन जारी है। करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू के अलावा तृप्ति खामकर भी इस फिल्म का अहम हिस्सा है। उन्होंने खुलासा किया कि दिलजीत हमेशा भगवान शिव की भक्ति में लीन रहते हैं।

बयान 

मैं दिलजीत के साथ फिर काम करना चाहती हूं- तृप्ति

फ्री प्रेस जर्नल के साथ बातचीत में तृप्ति ने बताया कि दिलजीत शिव के भक्त हैं। वे लगातार 'ओम नमः शिवाय' का जाप करते हैं। तृप्ति ने कहा, "दिलजीत एक शिव भक्त हैं। वह लगातार ओम नम: शिवाय का जाप करते हैं। मैं उनके साथ दोबारा काम करना चाहती हूं। वह हमेशा भगवान की भक्ति में लीन रहते हैं। जब आप उसके आसपास होते हैं तो आपको ऐसा लगता है जैसे आप किसी मंदिर में हैं। वह बहुत आध्यात्मिक हैं।"

दिलजीत

दिलजीत की तरह बनना चाहती हैं तृप्ति 

तृप्ति ने खुलासा किया कि वह दिलजीत की तरह बनना चाहती हैं। उन्होंने अभिनेता के अभिनय की तारीफ की और कहा, "दिलजीत एक अद्भुत अभिनेता हैं। मैं उनकी तरफ बनना चाहती हैं। अगर मैं उसका केवल 10 प्रतिशत भी बन जाऊं, तो मुझे लगेगा मैंने दुनिया जीत ली है। वह सही मायनों में 'दिल-जीत' हैं।" बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'क्रू' ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 64.95 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।