Page Loader
दिलजीत दोसांझ ने अपने लुधियाना कॉन्सर्ट में गाए शराब से संबंधित गाने, होगी कानूनी कार्रवाई
आखिर दिलजीत दोसांझ के खिलाफ क्यों हो रही कानूनी कार्रवाई? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@diljitdosanjh)

दिलजीत दोसांझ ने अपने लुधियाना कॉन्सर्ट में गाए शराब से संबंधित गाने, होगी कानूनी कार्रवाई

Jan 01, 2025
02:23 pm

क्या है खबर?

दिलजीत दोसांझ ने बीते दिन नए साल की पूर्व संध्या में चंडीगढ़ के लुधियाना में एक कॉन्सर्ट किया, जहां उन्होंने खूब धमाल मचाया। इस कार्यक्रम से पहले पंजाब सरकार के महिला एवं बाल विभाग ने दिलजीत को एक नोट जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि वह शराब से संबंधित गाने न गाए, लेकिन दिलजीत ने अपने लुधियाना कॉन्सर्ट में शराब से जुड़े कुछेक गाने गाए थे। इस मामले में अब गायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।

रिपोर्ट

खड़ा हुआ विवाद

चंडीगढ़ के एक सहायक प्रोफेसर पंडितराव धरेनवर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद कानूनी विवाद खड़ा हो गया है। शिकायत के बाद पंजाब सरकार के महिला एंव बाल विभाग के उप निदेशक ने लुधियाना के जिला आयुक्त को एक औपचारिक नोटिस जारी किया, जिसमें गायक को अपने शो के दौरान शराब से संबंधित गाने न गाने का आग्रह किया गया था। अब दिलजीत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

मामला

दिलजीत को मिली थी ये एडवाइजरी 

31 दिसंबर, 2024 को लुधियाना में हुए कॉन्सर्ट को लेकर दिलजीत को एक एडवाइजरी जारी की गई थी, जिसमें सरकार ने निर्देश दिया था कि दिलजीत शराब और ड्रग्स का प्रचार करता कोई गाना कॉन्सर्ट में नहीं गा सकते, ना ही उन्हें शब्दों को घुमा-फिराकर गाने की इजाजत है। एडवाइजरी में लिखा गया था कि दिलजीत 'पटियाला पेग, '5 तारा ठेके', 'केस' जैसे गाने नहीं गाएंगे और ना ही वह इन गानों के शब्दों में कोई हेरफेर कर सकते हैं।