दिलजीत दोसांझ ने 'रोते हुए आते हैं सब' गाने पर किया डांस, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में दिलजीत अपनी टीम के साथ 'रोते हुए आते हैं सब' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
यह गाना दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' का है, जो साल 1978 में रिलीज हुई थी।
दिलजीत ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'मुकद्दर का सिकंदर।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
MUQADDAR KA SIKANDAR pic.twitter.com/Ap03Z9TYlc
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) March 27, 2024
चमकीला
'चमकीला' में नजर आएंगे दिलजीत
दिलजीत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'चमकीला' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक होगी।
फिल्म में दिलजीत की जोड़ी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है।
'चमकीला' का प्रीमियर 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर होगा।
फिल्म का ट्रेलर कल (28 मार्च) जारी किया जाएगा। इस खबर की जानकारी खुद निर्माताओं ने दी है।