LOADING...
दिलजीत दोसांझ की OTT पर मौजूद ये कॉमेडी फिल्में देखीं? हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
दिलजीत दोसांझ की शानदार कॉमेडी फिल्में (तस्वीर: एक्स/@diljitdosanjh)

दिलजीत दोसांझ की OTT पर मौजूद ये कॉमेडी फिल्में देखीं? हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

Jun 15, 2025
09:31 pm

क्या है खबर?

दिलजीत दोसांझ मनोरंजन की दुनिया के वो नाम हैं, जिन्होंने न सिर्फ पंजाबी सिनेमा, बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी एक खास जगह बनाई है। उधर अपने लाइव शोज के चलते वह दुनियाभर में मशहूर हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी दिलजीत अब अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसका मुख्य आकर्षण उनकी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग है। आइए दिलजीत की काॅमेडी वाली OTT पर मौजूद कुछ शानदार फिल्मों के बारे में जानें।

#1

'जट्ट एंड जूलियट'

पंजाब की आन बान और शान कहे जाने वाले गायक और अभिनेता दिलजीत ने फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट' में जबरदस्त कॉमेडी की थी। इसका पहला भाग 2012 में आया था। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में दिलजीत अभिनेत्री नीरू बाजवा संग रोमांस करते दिख थे। इसके बाद फिल्म के 2 भाग और आए और दोनों को ही जनता ने खूब प्यार दिया। 'जट्ट एंड जूलियट' और 'जट्ट एंड जूलियट 2' यूट्यूब तो तीसरा भाग अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

#2 और #3

'सरदार जी' और 'सरदार जी 2'

'सरदार जी' में भी दिलजीत की जोड़ी नीरू बाजवा संग बनी थी। फिल्म में अपनी लाजवाब कॉमिक टाइमिंग से दिलजीत ने दर्शकों को खूब लोटपोट किया था। 8 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने 38 करोड़ रुपये कमाए थे। उधर इसकी दूसरी कॉमेडी से लबरेज किस्त 'सरदार जी' 2 साल 2016 में आई थी। 10 करोड़ रुपये की लागत वाली इस फिल्म ने 25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यूट्यूब पर आप दोनों फिल्में देख सकते हैं।

#4 और #5

'अंबरसरिया' और 'हौसला रख'

'अंबरसरिया' के जरिए भी दिलजीत ने दर्शकों को खूब हंसाया था। मोनिका गिल और गुल पनाग भी इस फिल्म का हिस्सा थी। रॉ एजेंट की भूमिका में दिलजीत ने सबके दिल जीत लिए थे। यह फिल्म ZEE5 पर देखी जा सकती है। दूसरी ओर दिलजीत की फिल्म 'हौसला रख' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। शहनाज गिल और सोनम बाजवा ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई थी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।

#6

'डिस्को सिंह'

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म 'डिस्को सिंह' में दिलजीत के साथ सुरवीन चावला ने मुख्य भूमिका निभाई थी। प्रेम चोपड़ा भी इस फिल्म का हिस्सा थे। 6 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म को भले ही समीक्षकों ने नकार दिया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने अच्छा प्रदर्शन किया था। जियो हॉटस्टार और यूट्यूब पर यह फिल्म मौजूद है।