करीना और काइली जेनर के लिए दिलजीत ने दिखाए अपने 'जज्बात', डेडिकेट किया नया गाना
क्या है खबर?
अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ कई बार बता चुके हैं कि वह अमेरिकी टीवी स्टार काइली जेनर के कितने बड़े प्रशंसक हैं।
वहीं, हाल ही में दिलजीत ने खुलासा किया था कि करीना कपूर खान उनकी नई क्रश हैं।
अब दिलजीत ने इन दोनों के लिए अपने प्यार को अगले स्तर तक पहुंचाया है।
दिलजीत ने दोनों के लिए अपना नया गाना डेडिकेट किया है।
दिलजीत ने गाने की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
नया गाना
गाने का वीडियो अभी नहीं किया गया ऑउट
इस गाने का नाम 'Kylie + Kareena' है। फिलहाल गाने का सिर्फ ऑडियो ही उपलब्ध है।
इसका वीडियो अभी ऑउट नहीं किया गया है।
गाने के बोल को सुनकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक पार्टी सान्ग है।
बता दें कि 'Kylie + Kareena' पंजाबी गाना है।
वहीं, दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'नया गाना, 'KYLIE + KAREENA, यह गाना नहीं जज्बात हैं।'
इंस्टाग्राम पोस्ट
दिलजीत का इंस्टाग्राम पोस्ट
इंटरव्यू
दिलजीत के लिए स्पेशल हैं करीना
हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना के बारे में बात करते हुए कहा था कि करीना उनके लिए काफी स्पेशल हैं क्योंकि उन्होंने उनके साथ ही 'उड़ता पंजाब' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
वहीं, काइली के प्रति अपने प्यार के बारे में दिलजीत 'कॉफी विद करण' में भी बता चुके हैं।
इसके अलावा वह काइली के लिए अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहते हैं।
सोशल मीडिया पर दिलजीत का काइली के लिए प्यार दिखता रहता है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
काइली के लिए दिलजीत का वीडियो
वर्क फ्रंट
'गुड न्यूज' में करीना के साथ आएंगे नज़र
बता दें कि बॉलीवुड में आने से पहले दिलजीत कई हिट पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
दिलजीत ने बॉलीवुड में साल 2016 में आई फिल्म 'उड़ता पंजाब' से डेब्यू किया था।
दिलजीत की आने वाली फिल्म 'अर्जुन पटियाला' है। फिल्म 19 जुलाई, 2019 को रिलीज़ होगी।
इसके बाद वह 'गुड न्यूज़' में नज़र आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ करीना, कियारा आडवाणी व अक्षय कुमार भी नज़र आएंगे। फिल्म 06 सितंबर, 2019 को रिलीज़ होगी।