अनुराग कश्यप की इस फिल्म से प्रेरणा लेकर बनी है ऑस्कर विजेता फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर'
अनुराग कश्यप भारतीय सिनेमा के मशहूर निर्देशक और निर्माताओं में से एक हैं। अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्में दी हैं। निर्देशन के अलावा वह अभिनय में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। अनुराग के प्रशंसक न सिर्फ देश में, बल्कि विदेशों में मौजूद हैं। क्या आप जानते हैं साल 2004 में आई अनुराग की फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' ने ऑस्कर विजेता फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के निर्देशक को प्रेरित किया था?
'कौन बनेगा करोड़पति 14' में पूछा गया था यह सवाल
'कौन बनेगा करोड़पति' के 14वें सीजन के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने सवाल पूछा था कि, "डैनी बॉयल ने ऑस्कर विजेता फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए इनमें से किस फिल्म को प्रेरणा बताया था?" प्रतिभागी ने सही उत्तर 'ब्लैक फ्राइडे' चुना था। बता दें, डैनी बॉयल 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के निर्देशक हैं। उन्होंने भी 'ब्लैक फ्राइडे' से प्रेरित होने की बात कही थी। अनुराग द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म अपने समय की सबसे विवादास्पद फिल्मों में से एक है।
'स्लमडॉग मिलियनेयर' में नजर आए थे अनिल कपूर
'ब्लैक फ्राइडे' में पवन मल्होत्रा, केके मेनन, आदित्य श्रीवास्तव, इम्तियाज अली, प्रतिमा काजमी और जाकिर हुसैन जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। अरिंदम मित्रा इसके निर्माता हैं। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है। उधर, 'स्लमडॉग मिलियनेयर' की बात करें तो यह फिल्म 9 जनवरी, 2009 को रिलीज हुई थी। ऑस्कर विजेता इस फिल्म में देव पटेल, फ्रीडा पिंटो, मधुर मित्तल, अनिल कपूर और इरफान खान जैसे सितारों ने अभिनय किया था। फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।