
क्या उर्वशी रौतेला ने नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट के लिए चार्ज किए 15 करोड़ रुपये?
क्या है खबर?
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के प्रति फैंस की दीवानगी देखते ही बनती है। अब सुनने में आ रहा है कि उर्वशी ने नेटफ्लिक्स के एक प्रोजेक्ट के लिए भारी-भरकम फीस ली है।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, अभिनेत्री ने नेटफ्लिक्स के वार्षिक वीडियो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए 15 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
महज कुछ सेकेंड के अपीयरेंस के लिए उन्होंने तगड़ी फीस ली है। नेटफ्लिक्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
अपीयरेंस
वार्षिक वीडियो में रयान गोस्लिंग के साथ दिखीं उर्वशी
उर्वशी के प्रवक्ता ने कहा, "हालिया एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उर्वशी और रयान गोस्लिंग दोनों एक साथ हैं। क्या आप जानते हैं कि नेटफ्लिक्स के इस प्रोजेक्ट के लिए अभिनेत्री को 15 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया था।"
इसके अलावा चर्चाओं का बाजार गर्म है कि उर्वशी नेटफ्लिक्स की एक फिल्म के साथ हॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं। वह इस फिल्म में इटालियन एक्टर मिशेल मोरोन के साथ स्क्रीन शेयर कर सकती हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए नेटफ्लिक्स का वीडियो
We thought we’d seen it all in 2022. That was until we saw these deleted scenes 🤯#NetflixPlayback2022 pic.twitter.com/hewXMFr9ed
— Netflix India (@NetflixIndia) December 20, 2022