क्या गलती से दीपिका ने बताया आलिया भट्ट करने जा रही हैं शादी?
दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट बॉलीवुड की दो सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियां हैं। दोनों ही एक अच्छी बॉन्डिग भी शेयर करती हैं। पिछले कुछ सालों में दोनों ही महिला-केंद्रित फिल्मों में अपनी एक अलग तरह की जगह बनाने में सफल हुई हैं। वहीं, हाल ही में इसके बारे में भारतीय सिनेमा के कुछ शीर्ष कलाकारों ने बात की और इसी इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने आलिया की शादी के बारे में एक चौंकाने वाला बयान दिया है।
यहां से शुरू हुए कयास
हाल ही में फिल्म कंपेनियन के साथ बातचीत में विजय देवरकोंडा, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, दीपिका और मनोज बाजपेयी मौजूद थे। इस दौरान विजय से पूछा गया कि वह भारतीय सिनेमा के किन अभिनेताओं से सलाह लेना पसंद करेंगे। तो इसके जवाब में विजय ने बताया कि उन्हें दीपिका और आलिया के ऊपर लंबे समय तक क्रश रहा है। हालांकि, विजय ने यह भी कहा कि दीपिका की शादी हो चुकी है।
आलिया जल्द ही करेंगी शादी!
जब विजय बोल रहे थे तो दीपिका ने एक चौंकाने वाली बात कही। दीपिका ने कहा कि आलिया, शादी करने जा रही हैं। दीपिका के बयान से तो लग रहा है कि शायद जल्द ही आलिया शादी करने वाली हैं!
क्या कहा था विजय ने?
विजय ने कहा कि यहां पर मौजूद कई लोगों पर उनका क्रश रहा है। उन्होंने कहा कि दीपिका और आलिया भी उनका क्रश रही हैं, दीपिका की तो शादी हो गई। वहीं, विजय को टोकते हुए दीपिका ने कहा, "वह (आलिया) भी शादी कर रही है।" विजय ने इस पर पूछा, "वह (आलिया) शादी कर रही हैं?" विजय ने दीपिका से पूछा कि आखिर उन्होंने ऐसे अचानक क्यों घोषणा की? दीपिका ने कहा कि उन्होंने बस ऐसे ही कह दिया।
आलिया-रणबीर की शादी का कार्ड हुआ था वायरल
मालूम हो कि इससे पहले आलिया अपनी और रणबीर कपूर की शादी की अफवाहों पर हंसती दिखाईं दी थीं। आलिया और रणबीर की शादी का फेक कार्ड तेजी से वायरल हुआ था। कार्ड पर लिखा था कि दोनों 22 जनवरी, 2020 को शादी करेंगे।
मुंबई एयरपोर्ट में साथ स्पॉट हुए थे आलिया और रणबीर
वहीं, रणबीर और आलिया की शादी की कई खबरें सामने आ चुकी हैं। आलिया और रणबीर की बात करें तो दोनों हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर साथ स्पॉट हुए। इस दौरान रणबीर के हाथों में चोट लगी हुई दिखी थी। चोट के कारण रणबीर ने अपने हाथ को आर्म स्लिंग से सहारा दिया हुआ था। रिपोर्ट्स हैं कि रणबीर को वीकेंड में फुटबॉल खेलने के ये दौरान चोट लगी है।
'ब्रह्मास्त्र' में आलिया-रणबीर पहली बार साथ आएंगे नज़र
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर एक साथ पहली बार 'ब्रह्मास्त्र' में काम कर रहे हैं। फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। करण जौहर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म पहले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होनी थी, लेकिन बाद में इसकी रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया। अब 'ब्रह्मास्त्र' अगले साल रिलीज़ होगी। इसमें रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय भी नज़र आएंगी। फिल्म में शाहरुख खान का भी कैमियो होगा।