
मनोज बाजपेयी और नीना गुप्ता की फिल्म 'डायल 100' अगस्त में ZEE5 पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी इस साल कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं। ऐसी ही एक फिल्म है 'डायल 100' जिसको लेकर वह चर्चा में रहे हैं।
इस फिल्म में उनके साथ मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता भी नजर आएंगी। अब जानकारी सामने आ रही है कि फिल्म 'डायल 100' अगस्त में OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी।
निर्माताओं ने शुक्रवार को एक मोशन पोस्टर के साथ इसकी डिजिटल रिलीज की घोषणा की है।
मोशन पोस्टर
शेयर किया गया मनोज और नीना का ताजा लुक
ZEE5 ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है।
ZEE5 ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'एक कॉल और एक रात के बारे में एक मनोरंजक थ्रिलर देखने के लिए तैयार हो जाइए, जो हमेशा के लिए जीवन बदल देगी।'
इस मोशन पोस्टर में मनोज और नीना का ताजा लुक भी शेयर किया गया है।
इस थ्रिलर फिल्म में टीवी अभिनेत्री साक्षी तंवर भी मुख्य भूमिका में दिखने वाली हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ZEE5 का ट्विटर पोस्ट
Get ready to witness a gripping thriller about one call and one night that will change lives forever.
— ZEE5 (@ZEE5India) July 16, 2021
Watch @BajpayeeManoj, @Neenagupta001 #SakshiTanwar in the thrilling experience of #Dial100, releasing this August only on #ZEE5. pic.twitter.com/ImBEBWrVyt
भूमिका
पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे मनोज
इस फिल्म का निर्देशन रेंसिल डिसिल्वा ने किया है। 'डायल 100' सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, सिद्धार्थ एम मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा की अल्केमी फिल्म्स द्वारा निर्मित है।
मेकर्स के मुताबिक, यह एक ऐसी थ्रिलर फिल्म है जिसमें एक रात में आए एक कॉल से सभी की जिंदगी बदल जाती है।
इस फिल्म में मनोज एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखने वाले हैं।
मेकर्स आने वाले दिनों में फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करेंगे।
सूचना
निर्देशक रेंसिल ने फिल्म को लेकर साझा किया अनुभव
फिल्म के निर्देशक रेंसिल ने फिल्म को लेकर अपना अनुभव साझा किया है।
उन्होंने कहा, "फिल्म 'डायल 100' एक फास्ट-पेस्ड थ्रिलर है, जिसकी कहानी एक रात पर आधारित है। दमदार स्टार कास्ट की भागीदारी के बिना यह फिल्म वैसी नहीं होती और मुझे बहुत खुशी है कि हम एक साथ ऐसा करने में सक्षम रहे हैं। अपने कई रोचक मोड़ के साथ यह फिल्म निश्चित रूप से दर्शकों को आश्चर्यचकित कर देगी और शुरू से अंत तक उन्हें बांधकर रखेगी।"
वर्कफ्रंट
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं मनोज और नीना
मनोज हाल में रिलीज हुई 'द फैमिली मैन 2 की अपार सफलता के बाद सुर्खियों में छाए हुए हैं। उनकी फिल्म 'साइलेंस ...कैन यू हियर इट?' ZEE5 पर 26 मार्च को रिलीज हुई थी।
वह राम रेड्डी की अगली फिल्म में भी नजर आएंगे।
वहीं, नीना हाल में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में नजर आई थीं। वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'गुडबाय' में भी नजर आएंगी। वह अभी इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।