ड्रग्स मामले में जुड़ा दीया मिर्जा का नाम, अभिनेत्री ने ट्वीटर पर जताई प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स केस जुड़ने के बाद रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी होते ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के सामने कई बॉलीवुड हस्तियों के सामने आए हैं, जिनका ड्रग कनेक्शन बताया जा रहा है।
हाल ही में दीपिका पादुकोण का नाम सामने आने से हंगामा मच गया। अब ड्रग मामले दीया मिर्जा का नाम भी लिया जा रहा है।
हालांकि, इससे पहले दीया को लेकर कोई कयास लगाए जाते, उन्होंने अपनी सफाई भी पेश कर दी है।
खंडन
दीया ने किया खबरों का खंडन
सोशल मीडिया पर ड्रग्स मामले में दीया का नाम जोड़ते हुए कई खबरें सामने आई हैं। दीया को जैसे ही इस बात की खबर लगी कि ड्रग मामले में उनका नाम भी लिया है, उन्होंने एक के बाद एक अपने तीन ट्वीट्स में इनका खबरों का खंडन किया है।
अभिनेत्री ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'मैं इन खबरों का दृढंता से खंडन करती हूं। यह गलत, आधारहीन और गलत इरादों से किया जा रहा है।'
गुस्सा
अपनी जिंदगी में कभी नहीं किया मादक पदार्थों का सेवन- दीया
दीया ने अन्य ट्वीट में लिखा, 'इस तरह की ओछी खबरें मेरी प्रतिष्ठा पर असर डालती हैं और यह मेरे करियर के लिए नुकसान है, जिसे मैंने इतने सालों तक कड़ी मेहनत करके बनाया है।'
अभिनेत्री ने लिखा, 'मैंने अपनी जिंदगी में कभी न तो मादक प्रदार्थ खरीदें और न इनका सेवन किया। भारत की नागरिक होने के नाते मुझे उपलब्ध कानूनी तरीकों का भी मैं इस्तेमाल कर सकती हूं। मेरे साथ खड़े रहने के लिए मेरे सपोर्ट्स का शुक्रिया।'
ट्विटर पोस्ट
दीया ने लगाई रिपोर्टर्स को फटकार
2) Such frivolous reporting has a direct impact on my reputation being besmirched and is causing damage to my career which I have painstakingly built with years of hard work. - Continued
— Dia Mirza (@deespeak) September 22, 2020
पूछताछ
ड्रग पेडलर ने पूछताछ में लिया दीया का नाम- रिपोर्ट
गौरतलब है कि हाल ही में खबर आई है कि NCB से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ड्रग पेडलर अनुज केशवानी ने NCB को पूछताछ में दीया मिर्जा का नाम बताया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार अनुज ने कहा कि दीया की मैनेजर उनसे ड्रग्स खरीदती थी।
ऐसे में कहा जा रहा है कि NCB जल्द ही दीया मिर्जा को भी इस मामले में पूछताछ के लिए समन जारी कर सकती है।
ड्रग मामला
इन हस्तियों के नाम भी ड्रग मामले में आ चुके हैं सामने
बता दें कि दीया से पहले इस मामले में दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आया है। उनका नाम सोमवार को सामने आई दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश की ड्रग चैट के आधार पर लिया जा रहा है।
इनके अलावा नम्रता शिरोडकर, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह, डिजाइनर सिमोन खंबाटा, डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा जैसी हस्तियों के नाम भी ड्रग मामले में सामने आए हैं।
कहा जा रहा है इसी सप्ताह इन्हें समन भेजे जा सकते हैं।
बढ़ी अवधी
6 अक्टूबर तक जेल में रहेंगी रिया
इस मामले में NCB की जांच का दायरा बढ़ने लगा है। ऐसे में रिया की टैलेंट मैनेजर जया साहा और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से लगातार दूसरे दिन आज पूछताछ की गई है।
इनके अलावा आज दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के डायरेक्टर ध्रुव से भी पूछताछ हुई। वहीं, आज जेल में रिया की अवधि भी हो गई हैं, लेकिन अदालत ने रिया की न्यायिक अभिरक्षा को 6 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है।