LOADING...
दीया मिर्जा बोलीं- बॉलीवुड में बढ़ा अभिनेत्रियों का कद, अब मिल रही स्क्रिप्ट में आवाज 
दीया मिर्जा ने अभिनेत्रियों को मिल रहे काम को लेकर की बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@diamirzaofficial)

दीया मिर्जा बोलीं- बॉलीवुड में बढ़ा अभिनेत्रियों का कद, अब मिल रही स्क्रिप्ट में आवाज 

लेखन मेघा
Oct 13, 2023
01:20 pm

क्या है खबर?

दीया मिर्जा अपनी फिल्म 'धक धक' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, जिसने अब सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। महिलाओं के सपनों की कहानी कहती इस फिल्म में दीया के अभिनय को पसंद किया जा रहा है तो अब उन्होंने बॉलीवुड में अभिनेत्रियों की स्थिति पर बात की। दीया का कहना है कि आखिरकार अब महिलाओं को फिल्म की स्क्रिप्ट में आवाज मिल रही है और उनकी उम्र के मुताबिक भूमिकाएं भी पेश की जा रही हैं।

बयान

अभिनेत्रियों के उम्र से बड़े किरदार निभाने की कही बात

इंडिया टुडे संग उम्र के हिसाब से किरदार लिखे जाने पर दीया ने कहा कि यह ज्यादातर महिलाओं के साथ होता है। उन्होंने कहा, "हमारे पास केवल 60 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष हैं, जो 30 वर्ष का किरदार निभाते हैं।" उन्होंने बताया कि पहले अभिनेत्रियों के साथ एक समय सीमा जुड़ी होती थी। अगर वे एक दशक या ज्यादा समय के लिए काम से दूरी बनातीं तो वापसी के लिए उन्हें उम्र से बड़े किरदार निभाने पड़ते थे।

कास्टिंग

कास्टिंग के दौरान भी उम्र आती है आड़े- दीया

फिल्मों और सीरीज में अक्सर युवा अभिनेत्रियों को अधिक उम्र की भूमिकाएं निभाते हुए देखा गया है। इस बारे में दीया ने कहा, "महिलाएं अक्सर जब छोटी होती हैं तो अपनी उम्र से कहीं अधिक उम्र की भूमिकाएं निभाती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कास्टिंग के दौरान उनकी उम्र को लेकर भेदभाव होता है।" उनका कहना है कि जब ये अभिनेत्रियां असल में उस उम्र में पहुंचती हैं तो अचानक खुद को काम से बाहर पाती हैं। यह भयावह है।

बदलाव

दीया को नहीं थी 35-40 की उम्र में काम मिलने की उम्मीद

इस दौरान दीया ने बताया कि 20 साल की उम्र में उन्हें ये कभी नहीं लगता था कि बढ़ती उम्र में उनका करियर बन पाएगा। उन्होंने कहा, "जब मैं 20 वर्ष की थी तो मैंने नहीं सोचा था कि 35 से 45 वर्ष की उम्र के बीच मेरा करियर होगा।" दीया को लगता था कि अगर उन्हें फिल्में करनी होंगी तो उम्र बढ़ने के बाद ही काम ज्यादा मिलेगा, लेकिन अब इसमें काफी बदलाव आ गया है।

प्रशंसा

दीया ने बदलाव के लिए की तब्बू की तारीफ

दीया ने इस बदलाव का श्रेय तब्बू को देते हुए कहा, "तब्बू की इसमें अहम भूमिका रही हैं क्योंकि उन्होंने लगातार काम किया है।" दीया का कहना है कि तब्बू ने महिलाओं को इस सच्चाई की पहचान कराई है कि एक कलाकार, जीवनभर कलाकार रहता है। ऐसे में जब तक लोग अपने कौशल में सुधार करने और एक व्यक्ति के रूप में आगे बढ़ने के इच्छुक हैं तो उन्हें काम मिलता रहेगा।

कास्ट

'धक धक' में ये सितारे हैं शामिल

तरुण डुडेजा के निर्देशन में बनी फिल्म 'धक धक' का निर्माण वायाकॉम 18 स्टूडियोज और तापसी पन्नू की आउटसाइडर्स फिल्म्स ने BLM पिक्चर्स के साथ मिलकर किया है। इस फिल्म में दीया के अलावा रत्ना पाठक, फातिमा सना शेख और संजना सांघी शामिल हैं। यह 4 ऐसी महिलाओं की कहानी है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए बाइक से एक रोड ट्रिप पर निकलती हैं। अब दीया निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में दिखाई देंगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

दीया ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। वह 2000 में फेमिना मिस इंडिया एशिया पैसिफिक और मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का ताज जीतने में सफल रही थीं। इसके अगले साल उन्होंने फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड में कदम रखा था।