प्रेग्नेंसी के दौरान मौत से जंग लड़ रही थीं दीया मिर्जा, सुनाई आपबीती
अभिनेत्री दीया मिर्जा अपनी निजी जिंदगी से जुड़े नए-नए खुलासे करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर ऐसा ही खुलासा किया है, जिसके बाद वह फिर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं। उन्होंने 2021 में बेटे को जन्म दिया था। मां बनना जितना खूबसूरत अहसास है, दीया के लिए यह उतना ही बुरा अनुभव था। हाल ही में दीया ने इस पर बात की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
मौत के मुंह से बाल-बाल बची हैं दीया
ईटाइम्स को दीया ने बताया, "मैंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान मौत को बेहद करीब से देखा है। मुझे पांचवें महीने में एपेंडेक्टोमी (एपेंडिक्स हटाने की सर्जरी) के लिए जाना पड़ा। इसके बाद एक्यूट बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण भी मुझे अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते थे।" उन्होंने कहा, "मेरे बच्चे की डिलीवरी बहुत जरूरी थी, क्योंकि मेरे प्लेसेंटा (बच्चेदानी के अंदर का वो अंग, जो कोख में पल रहे बच्चे को ऑक्सीजन और न्यूट्रयिंट्स देता है) से खून बहने लगा था।"
दीया ने जताया डॉक्टर का आभार
दीया ने कहा, "मैं इन सभी परेशानियों के बीच में मौत से लड़ रही थी। यह एक दर्दनाक अनुभव था। इस मुश्किल घड़ी से मुझे डॉक्टर ने निकाला था। मैं अपनी गायनेकोलॉजिस्ट की बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मेरी और मेरे बच्चे की जान बचाई।" दीया ने बेटे के जन्म के दो महीने बाद जुलाई, 2021 को मां बनने की खुशखबरी सभी के साथ बांटी थी। इसी के साथ उन्होंने बेटे अव्यान के प्रीमैच्योर होने की बात भी बताई थी।
पिछले साल 15 फरवरी को दीया ने की थी दूसरी शादी
15 फरवरी, 2021 को दीया ने वैभव रेखी से शादी की थी। वह लंबे समय से वैभव के साथ थीं, लेकिन उन्होंने कभी अपना रिश्ता बाहर नहीं आने दिया। दीया और वैभव दोनों की ही यह दूसरी शादी है। इससे पहले 2014 में दीया ने अपने बिजनेस पार्टनर साहिल संघा से शादी की थी, जिनसे 2019 में वह अलग हो गईं, वहीं वैभव की पहली शादी योग और लाइफस्टाइल कोच सुनैना से हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
वैभव बांद्रा के एक जाने-माने बिजनेसमैन हैं और पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस नामक कंपनी के पार्टनर भी हैं। वैभव ने अपनी पढ़ाई अमेरिका से की। इसके बाद भारत वापस आकर हैदराबाद से MBA किया। अब वह बांद्रा के पाली हिल एरिया में रहते हैं।
बतौर मॉडल दीया ने शुरू किया था अपना करियर
दीया ने अपने करियर की शुरुआत में बतौर मॉडल की थी। उन्हें कई टीवी विज्ञापनों में देखा गया था। इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे। दीया ने बॉलीवुड में फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से डेब्यू किया और इस फिल्म से रातोंरात स्टार बन गई। इसके बाद दीया ने 'सलाम मुंबई', 'दस', 'लव ब्रेकअप जिंदगी', 'संजू' और 'थप्पड़' जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन वह दूसरी अभिनेत्रियों की तरह एक अलग पहचान बनाने में नाकाम रहीं।