ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धूम 2' को 15 साल पूरे, विक्टर ने बताई एक्शन सीक्वेंस की कहानी
यशराज बैनर की सुपरहिट फिल्म 'धूम 2' ने अपनी रिलीज के 15 साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म का निर्देशन संजय गडवी ने किया था और विजय कृष्ण आचार्य उर्फ विक्टर ने इसकी कहानी लिखी थी। 'धूम 2' में ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय, बिपाशा बासु, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा नजर आए थे। हाल ही में विक्टर ने फिल्म के एक्शन सीक्वेंस डिजाइन करते समय जो कुछ भी हुआ था, उसके बारे में बताया। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
पहली डकैती के लिए आर्यन की खूबी का उठाया फायदा
फिल्म में हुई डकैती के उस सीन को आज भी लोग याद करते हैं, जिसमें ऋतिक एक बूढ़ी औरत का रूप धारण कर लेते हैं। विक्टर ने कहा, "ऋतिक का किरदार आर्यन भेष बदलने में माहिर था। आर्यन की इसी खूबी को फिल्म में दिखाने के लिए पहली डकैती की योजना बनाई गई। हमने ऋतिक को एक बूढ़ी औरत के रूप में पेश किया, जिसने अपने इस रूप का फायदा उठाते हुए डकैती को अंजाम देने में कामयाबी पाई।"
नायाब तलवार की चोरी वाला सीन लगा सबसे मजेदार
विक्टर ने कहा, "नायाब तलवार की चोरी के सीन की तैयारी में हमें सबसे ज्यादा मजा आया, क्योंकि यहां आर्यन की मुलाकात अपनी गर्लफ्रेंड सुनहरी (ऐश्वर्या) से होती है। यह एक सीन से कहीं बढ़कर था, जो आगे चलकर एक एक्शन सीक्वेंस में बदलने वाला था।" उन्होंने कहा, "मैं यही कहूंगा कि मुझे इस सीन और उसके बाद के सीक्वेंस लिखने में बहुत मजा आया, जिसके बाद वे दोनों एक टीम की तरह काम करने के लिए मजबूर हो गए।"
फिल्म में काम करने के बाद दूर हो गई थी ऋतिक की गलतफहमी
ऋतिक ने बताया था, "जब मैंने ऐश्वर्या संग काम किया तो पता चला कि वह जितनी बाहर से खूबसूरत हैं, उतनी ही खूबसूरत अंदर से भी हैं। जब तक मैंने उनके साथ काम नहीं किया था, लगता था कि वह सिर्फ खूबसूरत हैं। एक्टिंग के मामले में कुछ खास नहीं हैं।" उन्होंने कहा, "मेरा यह ख्याल तब बदल गया, जब मैंने उनके साथ 'धूम 2' में काम किया। फिर पता चला कि ऐश्वर्या अपने काम को लेकर बहुत समर्पित हैं।"
पहली बार इस फिल्म में बनी थी ऋतिक-ऐश्वर्या की जोड़ी
'धूम 2' ब्राजील में शूट होने वाली पहली बड़ी बॉलीवुड फिल्म है। 'धूम 2' के जिस सीन में ऋतिक ट्रेन रॉबरी को अंजाम देते हैं, यह पहले राजस्थान के रेगिस्तान में शूट होने वाला था, लेकिन बाद में इसे अफ्रीका में शूट किया गया। ऋतिक-ऐश्वर्या की जोड़ी पहली बार इस फिल्म में बनी। 'धूम 2' के गाने 'धूम अगेन' की शूटिंग 19 घंटे तक चली थी। शूट सुबह 9 बजे शुरू होकर अगले दिन सुबह 5 बजे तक चला था।
ऋतिक और ऐश्वर्या की जोड़ी ने जीता दिल
'धूम 2' जब 15 साल पहले रिलीज हुई तो ऋतिक और ऐश्वर्या की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत सराहा। दोनों ने जबरदस्त एक्टिंग से फिल्म को सफल बना दिया था। इसके बाद ऋतिक और ऐश्वर्या ने 'जोधा अकबर' और 'गुजारिश' जैसी फिल्मों में काम किया।