Page Loader
पोते करण देओल की सिर्फ शादी में शामिल होंगे धर्मेंद्र, बाकी रस्मों से रहेंगे दूर 
पोते करण देओल की सिर्फ शादी में शामिल होंगे धर्मेंद्र (तस्वीर: इंस्टा/@aapkadharam)

पोते करण देओल की सिर्फ शादी में शामिल होंगे धर्मेंद्र, बाकी रस्मों से रहेंगे दूर 

Jun 13, 2023
01:41 pm

क्या है खबर?

इस वक्त पूरा देओल परिवार शादी के जश्न में डूबा हुआ है। सनी देओल के बेटे करण देओल बिमल रॉय की पोती दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों 18 जून को सात फेरे लेंगे। सोमवार 12 जून को करण का रोका हुआ, लेकिन इसमें धर्मेंद्र कहीं नजर नहीं आए। अब खबर है कि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सिर्फ करण की शादी में शामिल होंगे और बाकी सभी रस्मों से दूर रहेंगे।

बयान

बच्चे बंद-बंद महसूस करेंगे- धर्मेंद्र

ईटाइम्स को धर्मेंद ने बताया, "बच्चों को एन्जॉय करने दो। अगर मैं वहां रहूंगा तो बच्चे फिर खुद को बंद-बंद महसूस करेंगे। पाबंदी महसूस करेंगे। मैं नहीं चाहता कि वो ये पल मिस कर दें।" धर्मेंद्र ने कहा कि अब वह सिर्फ 18 जून को शादी में ही शामिल होंगे। बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में लगभग सभी को निमंत्रण भेजा जा चुका है। करण और दृशा ने धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी की सालगिरह पर सगाई की थी।