धर्मेंद्र के लिए प्रशंसकों का प्यार जरूरी, बोले- इंडस्ट्री ने परिवार को नहीं दिया उनका हक
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है, वहीं धर्मेंद्र के बेटे और अभिनेता सनी देओल की 'गदर 2' भी जबरदस्त कमाई कर रही है। इसी बीच धर्मेंद ने बताया कि इंडस्ट्री ने कभी भी देओल परिवार को उसका हक नहीं दिया और प्रशंसकों से मिल रहा अपार प्यार ही उनके लिए काफी है।
'गदर 2' की सफलता से खुश हैं अभिनेता
टाइम्स नाउ के साथ बातचीत के दौरान धर्मेंद्र ने 'गदर 2' को मिली शानदार सफलता पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, "गदर 2 को लेकर कहा जा रहा है कि यह गदर से भी ज्यादा सफल हो जाएगी, जो 22 साल पहले आई थी। इसका मतलब है कि दर्शकों का एक बहुत बड़ा वर्ग पहली किस्त की रिलीज के दौरान पैदा भी नहीं हुआ था। फिर भी वे सिनेमाघरों में तालियां और सीटियां बजा रहे हैं, जो बहुत बढ़िया है।"
प्रचार नहीं, काम में विश्वास करते हैं धर्मेंद्र
धर्मेंद्र कभी भी खुद से अपना प्रचार करने में विश्वास नहीं रखते। उनका और उनके परिवार का हमेशा से ये मानना रहा है कि काम ही हमारे लिए बोलता है। उन्होंने कहा, "सनी की फिल्म अब तक की 2 सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल है, लेकिन आप कभी उनके मुंह से अपनी उपलब्धि के बारे में नहीं सुनेंगे। इसी तरह बॉबी देओल भी शानदार काम कर रहा हैं, लेकिन हमारे परिवार को कभी इंडस्ट्री से हमारा हक नहीं मिला।"
करण जौहर के साथ फिर से काम करना चाहते हैं धर्मेंद्र
धर्मेंद्र कहते हैं कि हमारे लिए प्रशंसकों का ही प्यार ही काफी है। हमें इंडस्ट्री की जरूरत नहीं है कि वे हमें स्वीकार करें। मुझे 'सत्यकाम' (1969) के लिए एक पुरस्कार तक नहीं मिला था। 'रॉकी और रानी...' में अभिनेता का किरदार छोटा था, लेकिन पूरी कहानी उसी के इर्द-गिर्द घूमती थी। ऐसे में उन्हें इसका हिस्सा बनकर खुशी हुई। अभिनेता ने करण जौहर के साथ फिर से काम करने की इच्छा जताई और रणवीर सिंह की भी तारीफ की।
देओल परिवार के लिए खास रहा यह साल
धर्मेंद्र का कहना है कि इस साल उनके परिवार पर भगवान का आशीर्वाद बना रहा और उनके घर में खुशियां आई हैं। सबसे पहले उनके पोते करण देओल की शादी हुई और उनके परिवार का रिश्ता दिग्गज अभिनेता बिमल रॉय के साथ जुड़ा। इसके बाद सनी और धर्मेंद्र की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। धर्मेंद्र कहते हैं कि उन्होंने जरूर अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा किया होगा, जो इस उम्र में भी उन्हें इतनी खुशियां मिली हैं।
अब इस फिल्म में आएंगे नजर
धर्मेंद्र ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर के दादा का किरदार निभाया था। अब अभिनेता अमित जोशी की फिल्म में शाहिद कपूर के दादा की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में कृति सैनन भी दिखाई देंगी।