LOADING...
'होमबाउंड' करेगी धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन, इस भारतीय फिल्म से होगा समापन
धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पर अपडेट (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@janhvikapoor)

'होमबाउंड' करेगी धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन, इस भारतीय फिल्म से होगा समापन

Oct 22, 2025
03:36 pm

क्या है खबर?

ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'होमबाउंड' को सिनेमाघरों में भले ही मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन ये फिल्म फिर से इतिहास रचने के लिए तैयार है। नीरज घायवान के निर्देशन में बनी ये फिल्म धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (DIFF) के 14वें संस्करण का उद्घाटन करने के लिए तैयार है। बता दें कि 'होमबाउंड' को कान्स 2025 में 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। इसके अलावा टोरंटो में फिल्म को पीपुल्स चॉइस पुरस्कार मिल चुका है।

कहानी

जानिए क्या है 'होमबाउंड' की कहानी

ईशान और विशाल अभिनीत फिल्म 'होमबाउंड' की कहानी उत्तर भारतीय गांव में रहने वाले बचपन के दोस्तों चंदन कुमार और शोएब अली पर आधारित है, जो पुलिस अधिकारी बनने की ख्वाहिश रखते हैं। फिल्म में जाह्नवी भी अहम किरदार में दिखी हैं। उन्होंने सुधा भारती का किरदार निभाया है, जबकि हर्षिका परमार भी अपने अभिनय का प्रदर्शन करती नजर आई हैं। करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म 'होमबाउंड' को पिछले महीने 26 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।

समापन

DIFF का इस फिल्म के साथ होगा समापन

धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज मैकलियोडगंज में 30 अक्टूबर से होगा जिसके लिए लगभग तैयारी पूरी होने के करीब हैं। वहीं अनुपर्णा रॉय की वेनिस पुरस्कार विजेता फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज' के साथ 2 नवंबर 2025 को महोत्सव का समापन किया जाएगा। इस फिल्म की कहानी एक प्रवासी अभिनेत्री और सेक्स वर्कर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक कॉल-सेंटर कर्मचारी के साथ रिश्ते में आ जाती है। फिल्म में नाज शेख और सुमी बघेल मुख्य भूमिकाओं में हैं।