
धनुष की 'कैप्टन मिलर' का नया पोस्टर आया सामने, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
धनुष का नाम उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिनकी लोकप्रियता न सिर्फ दक्षिण भारतीय सिनेमा, बल्कि हिंदी पट्टी में भी जबरदस्त है।
धनुष 28 जुलाई (शुक्रवार) को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं।
जन्मदिन के खास मौके पर धनुष की आने वाली फिल्म 'कैप्टन मिलर' से उनका नया लुक सामने आ चुका है। पोस्टर में धनुष जबरदस्त एक्शन में नजर आ रहे हैं।
धनुष
15 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
'कैप्टन मिलर' का निर्देशन अरुण माथेश्वरन द्वारा किया जा रहा है, जबकि यह फिल्म सेंथिल त्यागराजन और अर्जुन त्यागराजन द्वारा निर्मित है।
इसमें धनुष के साथ शिव राजकुमार, संदीप किशन और प्रियंका अरुल मोहन जैसे कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे।
'कैप्टन मिलर' 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, धनुष इस फिल्म में एक सैनिक की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसमें वह 3 अलग-अलग लुक में दिखाई देंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
#CaptainMiller in theatres on 15 Dec 2023!#HappyBirthdayDhanush 🥳🥳 pic.twitter.com/MqLFGTeDdz
— BINGED (@Binged_) July 28, 2023