अभिनेता धनुष और विजकांत के घर बम की सूचना से मचा हड़कंप, फर्जी निकली कॉल्स
बीते मंगलवार को पूरे दक्षिण भारत में उस समय हड़कंप मच गया जब तमिल स्टार धनुष और अभिनेता से नेता बने विजयकांत के चेन्नई स्थित घर में एक शख्स ने बम होने की सूचना दी। यह सूचना अज्ञात शख्स ने एक फोन कॉल के जरिए दी थी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों हस्तियों के घर में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। हालांकि, बाद में पुलिस को धनुष और विजयकांत के घर से कुछ नहीं मिला।
पुलिस ने पाई फर्जी कॉल्स
दरअसल, मंगलवार को किसी अज्ञात शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम में दो बार कॉल करके बताया कि धनुष के चेन्नई के अभिरामपुरम में स्थित घर और विजयकांत के वीरुगंबक्कम में स्थित घर में बम है। इसके बाद पुलिस ने बिना लापरवाही बरतें इन कॉल्स के आधार पर दोनों सितारों के घर तलाशी की। बाद में उन्होंने पाया कि ये कॉल्स फर्जी थी। पुलिस ने पाया कि यह कॉल्स कोई एक ही शख्स कर रहा था, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
कई सितारों के लिए आ चुकी है फर्जी कॉल्स
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में दक्षिण भारतीय सितारों के घर में बम रखने की कई खबरें सामने आ रही हैं। धनुष ने पहले सुपरस्टार रजनीकांत, अजीत और सुर्या के घर में भी बम होने की कॉल्स की गई थी। हालांकि, तलाशी के बाद इनके घर से भी पुलिस को कुछ नहीं मिला। जब कॉल्स की जांच की गई तो पुलिस ने पाया कि कोई मानसिक रूप से बीमार शख्स यह कॉल्स कर रहा था।
अजीत के घर चलाया था सर्च ऑपरेशन
18 जुलाई को एक अज्ञात शख्स ने पुलिस को फोन पर अभिनेता अजीत के इंजबक्कम में स्थित घर में बम होने की सूचना दी थी। इसके बाद तुरंत सर्च ऑपरेशन चलाया गया। यहां तक कि बॉम स्कॉवाड भी उनके घर भेजे गए, लेकिन यह कॉल भी फर्जी साबित हुई थी। लगातार इस तरह की कॉल्स से जहां एक ओर पुलिस प्रशासन परेशान है, वहीं फैंस भी पुलिस पर इस शख्स के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का दबाव बनाने लगे हैं।
पुलिस ने दी जानकारी
इधर, पुलिस अधिकारियों ने भी अभी यह पुष्टि नहीं की है कि धनुष और विजयकांत के घर में बम की जानकारी देने वाला भी वही शख्स है जो इससे पहले बाकी सितारों को लेकर फर्जी कॉल्स कर चुका है, या फिर ये कोई और है।