
क्या फिल्म 'धड़कन' का आएगा सीक्वल? निर्देशक धर्मेश दर्शन ने बताया
क्या है खबर?
धर्मेश दर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म 'धड़कन' 11 अगस्त, 2000 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है।
9 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था।
अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी ने फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगया था।
अब धर्मेश ने बताया कि वह 'धड़कन' की दूसरी किस्त को बनाने पर विचार कर रहे है।
बयान
जानिए धर्मेश दर्शन ने क्या कहा
प्रशंसक पिछले कई सालों से 'धड़कन' के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। अब ऐसा लगता है कि यह इंतजार जल्द खत्म हो जाएगा।
बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में धर्मेश ने कहा, "मैं 'धड़कन' का सीक्वल बनाने पर विचार कर रहा हूं, लेकिन यह हो भी सकता है और नहीं। अगर फिल्म का सीक्वल बना तो यह आधुनिक सिनेमा का बिल्कुल नया रूप होगा। अगर कुछ होता है कि मैं जल्द प्रशंसकों को जानकारी दूंगा।"
धर्मेश
क्या बॉलीवुड में वापसी करेंगे धर्मेश?
जब धर्मेश से उनकी वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "अगर बॉलीवुड को मेरी जरूरत है तो मैं हमेशा वहां रहूंगा। जब तक मैं स्वास्थ्य हूं, मैं सिनेमा के साथ हूं।"
धर्मेश भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक और लेखक हैं। उन्होंने आखिरी बार 2006 में आई फिल्म 'आप की खातिर' का निर्देशन किया था।
उन्होंने फिल्म 'लुटेरा' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था, जो 1993 में रिलीज हुई थी।