Page Loader
बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार देवोलीना भट्टाचार्जी, जानिए कब रिलीज होगी पहली फिल्म 
बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं देवोलीना भट्टाचार्जी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@devoleena)

बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार देवोलीना भट्टाचार्जी, जानिए कब रिलीज होगी पहली फिल्म 

Mar 12, 2024
11:08 am

क्या है खबर?

देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम छोटे पर्दे की उन अभिनेत्रियों में शामिल है, जिन्होंने अपनी उम्दा अकादारी के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है। देवोलीना ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'सवारे सबके सपने... प्रीतो' से की थी, लेकिन उन्हें पहचान 'साथ निभाना साथिया' से मिली। 'लाल इश्क' और 'छोटी सरदारनी' के अलावा देवोलीना कुछेक वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। अब देवोलीना बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं। उनकी पहली फिल्म 'बंगाल 1947' है।

बंगाल 1947

29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म 

'बंगाल 1947' के निर्देशन की कमान आकाश आदित्य लामा ने संभाली है, जो सनी देओल की फिल्म 'गदर' के सहयोगी निर्देशक हैं। इसका निर्माण दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सतीश पांडे कर रहे हैं। फिल्म का पहला वीडियो भी सामने आ चुका है। देवोलीना के अलावा फिल्म में सोहेला कपूर, ओंकार दास मानिकपुरी, आदित्य लाखिया और अंकुर अरमान भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'बंगाल 1947' 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पहली झलक