
बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार देवोलीना भट्टाचार्जी, जानिए कब रिलीज होगी पहली फिल्म
क्या है खबर?
देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम छोटे पर्दे की उन अभिनेत्रियों में शामिल है, जिन्होंने अपनी उम्दा अकादारी के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है।
देवोलीना ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'सवारे सबके सपने... प्रीतो' से की थी, लेकिन उन्हें पहचान 'साथ निभाना साथिया' से मिली।
'लाल इश्क' और 'छोटी सरदारनी' के अलावा देवोलीना कुछेक वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।
अब देवोलीना बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं। उनकी पहली फिल्म 'बंगाल 1947' है।
बंगाल 1947
29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
'बंगाल 1947' के निर्देशन की कमान आकाश आदित्य लामा ने संभाली है, जो सनी देओल की फिल्म 'गदर' के सहयोगी निर्देशक हैं।
इसका निर्माण दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सतीश पांडे कर रहे हैं। फिल्म का पहला वीडियो भी सामने आ चुका है।
देवोलीना के अलावा फिल्म में सोहेला कपूर, ओंकार दास मानिकपुरी, आदित्य लाखिया और अंकुर अरमान भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
'बंगाल 1947' 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पहली झलक
PARTITION DRAMA ‘BENGAL 1947’ FIRST LOOK OUT NOW… 29 MARCH RELEASE… #Bengal1947 explores the partition of #India in 1947, focusing specifically on the impact on #Bengal.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 12, 2024
Directed by #AkashadityaLama [associate director of #Gadar], #Bengal1947 is produced by COMFED Productions… pic.twitter.com/aL0TtkmtLO