गोपी बहू और अहम भी छोड़ सकते हैं 'साथ निभाना साथिया 2', जानिए क्या है कारण
लोकप्रिय सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की सफलता के बाद इसके दूसरे सीजन का प्रसारण शुरू किया गया है। इस सीजन को भी पिछली बार जैसा ही प्यार मिल रहा है। हालांकि, इसी बीच शो के फैंस के लिए एक के बाद एक हैरान करने वाली खबरें सामने आ रही हैं। दरअसल, अब जानकारी मिली है कि शो की मुख्य अदाकारा गोपी बहू उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी और अहम का किरदार निभाने वाले मोहम्मद नाजिम ने शो छोड़ने का फैसला किया है।
कुछ ही वक्त के लिए शो से जुड़े थे कलाकार
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, शो में देवोलीना और नाजिम को कुछ ही समय के लिए इस सीजन के साथ जोड़ा गया था। जो अब अगले महीने खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। ऐसे में देवोलीना और नाजिम का सफर भी इस शो के साथ पूरा होता दिख रहा है। इनके जाने के बाद दूसरे की कहानी गहना के किरदार में नजर आ रही स्नेहा जैन और देसाई परिवार में उनके सफर पर केंद्रित की जाएगी।
कोकिलाबेन के भी शो छोड़ने की है खबर
गौरतलब है कि इससे पहले बीते दिनों खबर आई थी कि कोकिलाबेन का किरदार निभाने वाली रूपल पटेल भी शो छोड़ना का इरादा कर चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें सिर्फ 20 एपिसोड्स के लिए ही साइन किया गया था, जो अगले महीने पूरे होने वाले हैं। हालांकि, दूसरे सीजन में भी कोकिलाबेन को मिल रही लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स अब उन्हें इससे जोड़े रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
TRP ने फिर हासिल किए ऊंचे मुकाम
'साथ निभाना साथिया' का दूसरा सीजन भी जबरदस्त TRP बटोरने में कामयाब रहा है। इस शो को TRP में तीसरा स्थान हासिल हुआ है। ऐसे में निर्माता चाहते हैं कि रूपल, देवोलीना और नाजिम शो छोड़ने का अपना फैसला बदल लें। अब मेकर्स इन तीनों को ही शो से जोड़े रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि 'साथ निभाना साथिया 2' के 19 अक्टूबर से ऑनएयर किया जाने लगा है।
इन सीरियल्स पर आधारित है 'साथ निभाना साथिया'
'साथ निभाना साथिया' स्टार जलशा के बंगाली सीरियल 'के अपोन के पोर' और स्टार प्रवाह पर मराठी भाषा में बने 'सुख म्हणजे नक्की काय असतं' पर आधारित है। अब दूसरे सीजन में स्नेहा जैन और हर्ष नागर को मुख्य किरदारों में देखा जा रहा है।