जूनियर एनटीआर की 'देवरा' की दूसरी किस्त भी नेटफ्लिक्स पर देगी दस्तक, इतने में हुआ सौदा
क्या है खबर?
जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'देवरा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी। फिल्म का पहला भाग 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
सिनेमाघरों के बाद 'देवरा' नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने 155 करोड़ रुपये में फिल्म के OTT राइट्स खरीदे हैं।
अब 'देवरा' की रिलीज से पहले इसके दूसरे भाग से जुड़ी महत्तवर्पूण जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट
श्रद्धा कपूर के साथ बनेगी एनटीआर की जोड़ी
OTT प्ले की रिपोर्ट के अनुसार, 'देवरा 2' भी पहले भाग की तरह सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।
निर्माता OTT राइट्स के लिए प्लेटफॉर्म से 170 करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
चर्चा है कि 'देवरा 2' में एनटीआर की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ बनेगी।
अगर ऐसा होता है कि श्रद्धा इस फिल्म के जरिए दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने वाली हैं।
देवरा
सैफ अली खान से होगी एनटीआर की भिड़ंत
कोराताला शिवा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'देवरा' में एनटीआर की जोड़ी जाह्नवी कपूर संग बनी है।
फिल्म में सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और उनकी भिड़ंत एनटीआर से होगी। इस फिल्म के जरिए सैफ भी दक्षिण भारतीय सिनेमा में डेब्यू करने वाले हैं।
'देवरा' में एनटीआर दोहरी भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म में वह पिता और पुत्र की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
यह फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा रिलीज होगी।