Page Loader
जूनियर एनटीआर की 'देवरा' सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर देगी दस्तक, निर्माताओं ने खुद किया ऐलान 
'देवरा' इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक (तस्वीर: एक्स/@tarak9999)

जूनियर एनटीआर की 'देवरा' सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर देगी दस्तक, निर्माताओं ने खुद किया ऐलान 

Jan 15, 2024
01:46 pm

क्या है खबर?

साउथ के जाने-माने अभिनेता जूनियर एनटीआर पिछले लंबे वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'देवरा' को लेकर चर्चा में हैं। कोराताला शिवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी हैं। 'देवरा' एक नहीं, बल्कि दो भागों में रिलीज होगी। फिल्म का पहला भाग 5 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अब इससे पहले 'देवरा' की OTT रिलीज से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है।

देवरा

इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद 'देवरा' हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। निर्माताओं ने खुद इस खबर का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। नेटफ्लिक्स इंडिया साउथ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'देवारा खलनायकों के दिलों में डर पैदा करता है। परम नायक के लिए कमर कस लें। 'देवारा' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में आ रही है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट