
डेलनाज ईरानी तलाक पर बोलीं- जिस रिश्ते में इज्जत न हो, उससे बाहर निकलना ही बेहतर
क्या है खबर?
टीवी और कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री डेलनाज ईरानी ने अभिनेता राजीव पॉल से शादी की थी। हालांकि, शादी के 14 साल बाद दोनों की राहें अलग-अलग हो गईं और आखिरकार उनका तलाक हो गया।
उनके इस अलगाव ने सबको हैरान कर दिया था।
इसके बाद से डेलनाज अपने से 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड पर्सी ककरिया के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रही हैं।
बहरहाल, डेलनाज ने अपने अलगाव और रिश्तों पर खुलकर बात की।
बयान
डेलनाज ने की राजीव संग अपने अलगाव पर बात
इंडियन एक्सप्रेस से डेलनाज ने कहा, "मैं तो बहुत पहले ही इस शादी से बाहर हो चुकी थी। राजीव इससे इनकार करते रहते थे, लेकिन हकीकत ये है कि वो भी मुझसे अलग हो गए थे। कभी-कभी रिश्तों में प्यार या सम्मान नहीं होता। मेरे लिए रिश्ते में इज्ज्त बहुत जरूरी है। जब मैं कहती हूं कि मैं पर्सी (उनके मौजूदा साथी) से प्यार करती हूं तो उस व्यक्ति के लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान होता है।"
दो टूक
"जहां सम्मान न हो, वहां से निकलना ही बेहतर"
अभिनेत्री बोलीं, "जब रिश्ते में सम्मान नहीं होता है तो आगे बढ़ जाना सबसे अच्छा होता है। ऐसे रिश्ते में रहकर कोई मतलब नहीं बनता, जहां आपका साथी आपकी इज्जत ही न करे। इसे खत्म करने और इससे बाहर निकलने में ही भलाई होती है। ऐसे लोग हैं, जो शादी में दुखी रहते हैं, हर समय बस शिकायत करते रहते हैं। ऐसा करके क्या फायदा है? हम भला खुद से झूठ क्यों बोलते हैं?"
बनावटी जिंदगी
मैं झूठ से भरी जिंदगी नहीं जीना चाहती थीं- डेलनाज
डेलनाज कहती हैं, "मैं तो ऐसे जीवन नहीं जी सकती थी। मैं झूठ से भरी जिंदगी नहीं जीना चाहती थी। कम से कम खुद से तो सच बोलो। हमारी शादी कम उम्र में ही हो गई थी मैं 22 साल की थी और राजीव 24 का था। हम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन हम जीवन में संघर्ष कर रहे थे। हमने टुकड़े इकट्ठे करके अपना जीवन बनाया, लेकिन आखिरकार सब खत्म हो गया और हम अलग हो गए।"
आहत
अपने रिश्ते से मानसिक रूप से टूट गई थीं डेलनाज
डेलनाज ने कहा कि उनक शादी उनके अलग होने से बहुत पहले ही खत्म हो गई थी, लेकिन उन्हें फिर भी उम्मीद थी कि सब ठीक हो जाएगा। हालांकि, भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक रूप से वह टूट चुकी थीं।
बता दें कि टीवी सीरीज 'परिवर्तन' के सेट पर साल 1993 में डेलनाज और राजीव की मुलाकात हुई थी। साल 2010 में दोनों अलग हो गए थे और साल 2012 में उनका तलाक हुआ था।
जानकारी
पिछली बार इस फिल्म में दिखी थीं डेलनाज
डेलनाज लंबे समय से पर्सी को डेट कर रही हैं। काम के मोर्चे पर बात करें तो डेलनाज ने शाहरुख खान अभिनीत 'कल हो ना हो' में स्वीटू बनकर खूब वाहवाही लूटी थी। पिछली बार वह जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में दिखी थीं।