विवादों में फंसा 'सेक्रेड गेम्स 2', दिल्ली के विधायक ने दी कानूनी कदम उठाने की धमकी
लगभग एक साल के इंतजार के बाद 'सेक्रेड गेम्स 2' बीते गुरुवार को रिलीज़ कर दिया गया। रिलीज़ के बाद अब शो कंट्रोवर्सी में घिर गया है। इसका कारण है शो मेें दिखाया गया एक सीन। शो से इस सीन को हटाने की मांग भी गई है। दरअसल, शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर एस सिरसा ने 'सेक्रेड गेम्स 2' के मेकर्स पर सिक्खों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।
कड़ा फेंकने के सीन पर विधायक ने अनुराग पर साधा निशाना
विधायक ने शो से एक क्लिप शेयर की है। इस क्लिप में सैफ अली खान का किरदार सरताज सिहं, समुद्र में अपना पहना हुआ कड़ा फेंकते नजर आ रहे हैं। इसको शेयर करते हुए विधायक ने लिखा, 'मुझे आश्चर्य होता है कि बॉलीवुड हमारे धर्म का निरादर क्यों करता है। अनुराग कश्यप ने जानकार यह सीन इसमें रखा है। यह कोई सामान्य कड़ा नहीं है, यह सिक्खों का गर्व और गुरु साहिब का आशीर्वाद है।'
शो से सीन हटाने की मांग
विधायक ने एक और ट्वीट कर लिखा, 'सिक्खों के लिए कड़ा किस तरह से महत्व रखता है इस पर आपने शोध नहीं की तो इसका लीड कैरेक्टर आपने सिक्ख क्यों बनाया?' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं डिमांड करता हूं कि इस सीन को जल्द से जल्द हटाया जाए वरना हम प्रोडक्शन टीम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।' मालूम हो कि 'सेक्रेड गेम्स' में सैफ सिक्ख धर्म मानने वाले एक सरदार के किरदार में हैं।
विधायक का ट्वीट
विधायक का आरोप, अनुराग ने पब्लिसिटी के लिए जान बूझकर डाला यह सीन
अपने अगले ट्वीट में विधायक ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को टैग कर उनसे इस पर कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट कर एक वीडियो क्लिप शेयर की है। इस क्लिप में वह कह रहे हैं कि अनुराग ने सिक्खों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। वह कह रहे हैं कि इस सीन को अनुराग ने जान बूझकर डाला है ताकि उन्हें इस कंट्रोवर्सी से पब्लिसिटी मिले।
विधायक ने प्रकाश जावड़ेकर से सीन हटाने की मांग की
विधायक की धमकी, अनुराग को जेल तक छोड़कर आएंगे
वीडियो क्लिप में विधायक, अनुराग को धमकी देते हुए कह रहे हैं कि इस बार धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इस बार उन्हें वह जेल तक खुद छोड़कर आएंगे।
वीडियो क्लिप में विधायक
मेकर्स ने अभी तक नहीं दिया कोई रिएक्शन
अब यह देखना होगा कि इस पर 'सेक्रेड गेम्स 2' के मेकर्स क्या प्रतिक्रिया देते हैं। साथ ही यह भी देखने वाली बात होगी कि इस सीन को सीरीज़ से हटाया जाता है या नहीं!
पहला सीज़न भी हुआ था विवादों का शिकार
बता दें कि 'सेक्रेड गेम्स' का पहला सीज़न भी अपने कुछ सीन्स की वजह से विवादों में रहा था। इसका कारण था पहले सीजन में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जाना। इसमें एक एपिसोड में राजीव गांधी को बोफोर्स घोटाले का जिम्मेदार बताया गया था। इसके अलावा एक अन्य एपिसोड में नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने राजीव गांधी को शाहबानो तीन तलाक केस में भी आरोपी बताया था।
100 करोड़ के बजट में बना है 'सेक्रेड गेम्स 2'
वहीं, 'सेक्रेड गेम्स 2' की बात करें तो इसे 100 करोड़ के बजट में बनाया गया है। यह सीरीज़ विक्रम चंद्रा के उपन्यास 'सेक्रेड गेम्स' पर आधारित है। इसमें सैफ-नवाज के अलावा कल्कि कोचलिन, रणवीर शूरी और पंकज त्रिपाठी सहित कई और अन्य सितारें नजर आए थे। सीज़न 2 में गणेश गायतोंडे (नवाज) सूट-बूट और बदले हुए अंदाज में दिखा। इसके दूूसरे सीज़न को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।