बेयर ग्रिल्स को दिल्ली हाई कोर्ट ने भेजा समन, जानें क्या है पूरा विवाद
लोकप्रिय एडवेंचरर और टीवी प्रेजेंटर बेयर ग्रिल्स भारत में एक कानूनी विवाद में फंस गए हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने बेयर को कॉपीराइट उल्लंघन के एक मामले में समन भेजा है। बेयर के शो 'गेट आउट अलाइव विद बेयर' को लेकर एक भारतीय स्क्रिप्ट राइटर ने उन पर स्क्रिप्ट चुराने का आरोप लगाया है। स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर अरमान शर्मा ने दिल्ली हाई कोर्ट में कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर बेयर के खिलाफ मामला दायर किया था।
शिकायतकर्ता ने डिस्कवरी को सुनाई थी स्क्रिप्ट
टाइम्स नाऊ की खबर के अनुसार अरमान का आरोप है कि 'गेटआउट अलाइव विद बेयर ग्रिल्स' में उन्होंने उनकी ऑरिजिनल स्क्रिप्ट 'आखिरी दम तक' को कॉपी किया है। अरमान के अनुसार, 2009 में उनकी स्क्रिप्ट को डिस्कवरी ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि वह प्रोग्रामिंग और अन्य पहलुओं पर खरी नहीं उतरती है। तब बेयर डिस्कवरी के साथ काम करते थे। अब NBC के नए शो में उन्होंने उसी स्क्रिप्ट का पूरा फॉर्मैट कॉपी कर लिया है।
अरमान की स्क्रिप्ट से हूबहू मिलता है बेयर का शो- वकील
अरमान के वकील ने कोर्ट को बताया है कि बेयर के शो में मौजूद लोकेशन वही हैं जो अरमान की स्क्रिप्ट में हैं। शो का एंट्री, इंटरवल और क्लाइमैक्स सबकुछ उस स्क्रिप्ट से मिलता है, जिसे अरमान ने डिस्कवरी को दिया था। कोर्ट ने बेयर के साथ वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी, नेशनल जियोग्राफी और हॉटस्टार को भी समन भेजा है। बेयर के वकील के निवेदन के बाद कोर्ट ने मामले को समझौते के लिए भेज दिया है।
'मैन वर्सेज वाइल्ड' के लिए मशहूर हैं बेयर ग्रिल्स
बेयर ग्रिल्स डिस्कवरी चैनल के चर्चित शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' को होस्ट करने के लिए मशहूर हैं। इस शो में बेयर जंगल में एडवेंचर करते नजर आते थे। डिस्कवरी पर प्रसारित होने वाला यह शो 2006 में शुरू हुआ था। यह सर्वाइवल पर आधारित शो है, जिसमें बेयर जंगल में जाते हैं और रोमांच और खतरों से भरे अपने सफर को सुरक्षित पूरा करने की कोशिश करते हैं। एक पूरी पीढ़ी बेयर के इस शो की प्रशंसक रही है।
बेयर के साथ नजर आ चुके हैं ये भारतीय दिग्गज
2019 में एक एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बेयर के साथ नजर आए थे। मोदी के बाद तमिल सुपरस्टार रजनीकांत शो में नजर आए थे। 2020 में आए इस एपिसोड की शूटिंग कर्नाटक के बंदीपुर टाइगर रिजर्व में हुई थी। अक्षय कुमार शो में नजर आने वाले तीसरे भारतीय बने। अक्टूबर, 2021 में अजय देवगन शो के एक एपिसोड में खास मेहमान बने थे। विक्की कौशल और रणवीर सिंह भी बेयर के साथ जंगल की सैर कर चुके हैं।